×

Karnataka News: हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ, कर्नाटक के कॉलेज में विवाद गहराया, प्रबंधन ने बुलाई बैठक

Karnataka News: प्रबंधन की ओर से 10 जनवरी को एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि ड्रेस कोड संबंधी इस विवाद को सुलझाया जा सके।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Monika
Published on: 5 Jan 2022 9:05 AM GMT
saffron scarf protest
X

कर्नाटक के कॉलेज में विवाद (photo : सोशल मीडिया ) 

Karnataka News: कर्नाटक (Karnataka) के सरकारी डिग्री कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब (Hijab) के जवाब में छात्रों के एक समूह ने भगवा स्कार्फ (saffron scarf) पहनना शुरू कर दिया है। इसे लेकर डिग्री कॉलेज का प्रबंधन एक अजीबोगरीब स्थिति में फंस गया है। कर्नाटक के कोप्पा स्थित इस डिग्री कॉलेज में पहनावे का विवाद (vivad) काफी गहरा गया है और प्रबंधन इस विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुटा हुआ है। प्रबंधन की ओर से 10 जनवरी को एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि ड्रेस कोड संबंधी इस विवाद को सुलझाया जा सके।

मुस्लिम छात्राओं के कदम का विरोध

यह विवाद कर्नाटक के कोप्पा (Koppa) में बालागडी स्थित एक डिग्री कॉलेज में पैदा हुआ है। कॉलेज में कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर कक्षाओं में आ रही थीं और इसी का जवाब देने के लिए छात्रों के एक समूह ने भगवा स्कार्फ (saffron scarf) पहनकर कक्षाओं में आना शुरू कर दिया। कॉलेज के प्राचार्य अनंतमूर्ति ने बताया कि कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर तीन साल पहले एक बैठक आयोजित की गई थी और बैठक में लिए गए फैसले का अभी तक पालन किया जा रहा था।

प्राचार्य ने कहा कि अभी तक सबकुछ सुचारू रूप से चल रहा था मगर अब कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर एक बार फिर विवाद पैदा हो गया है। छात्रों का एक समूह मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने का विरोध कर रहा है। उन्होंने कालेज में भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया है।

विवाद न सुलझा तो होगा आंदोलन

कॉलेज के छात्र विनय कोप्पा ने कहा कि तीन साल पहले भी कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर विवाद पैदा हुआ था। छात्र के मुताबिक उस समय यह फैसला लिया गया था कि कोई भी मुस्लिम छात्रा हिजाब पहनकर कॉलेज में नहीं आएगी। लेकिन अब मुस्लिम छात्राओं ने उस फैसले का उल्लंघन करना शुरू कर दिया है। अब वे हिजाब पहनकर कॉलेज आ रही हैं।

विनय ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन के अनुरोध के बावजूद मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनना नहीं छोड़ा। विनय ने बताया कि छात्रों की ओर से इस बाबत कॉलेज प्रबंधन से अनुरोध किया गया था। इसी के विरोध में छात्रों की ओर से भगवान स्कार्फ संबंधी कदम उठाया गया है। छात्रों की ओर से इस मुद्दे का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

10 जनवरी की बैठक में होगा फैसला

कॉलेज के प्राचार्य अनंतमूर्ति ने कहा कि फिलहाल सभी छात्र छात्राओं को अपनी मर्जी के हिसाब से कपड़े पहनने की स्वतंत्रता दी गई है मगर कालेज प्रबंधन की ओर से 10 जनवरी को बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में शिक्षकों के साथ अभिभावक भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में ड्रेस कोड के बारे में फैसला लिया जाएगा जिसका सभी को पालन करना होगा।

दरअसल इस विवाद को लेकर कॉलेज प्रबंधन अजीबोगरीब स्थिति में फंस गया है क्योंकि मुस्लिम छात्राओं को जवाब देने के लिए काफी संख्या में छात्र भगवा स्कार्फ पहनकर कॉलेज आ रहे हैं। यही कारण है कि कॉलेज प्रबंधन अब इस विवाद का जल्द से जल्द समाधान करने में जुट गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story