×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

500 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, खतरे में छात्रों की जान, स्कूल नहीं हुए बंद

अब तक इस महीने में केवल बेंगलुरु में ही कोरोना वायरस से कुल 500 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

Shreya
Published on: 1 April 2021 2:44 PM IST
500 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, खतरे में छात्रों की जान, स्कूल नहीं हुए बंद
X

500 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, खतरे में छात्रों की जान, स्कूल नहीं हुए बंद (फोटो- न्यूजट्रैक)

बेंगलुरु: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। भारत के कई राज्यों में तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां पर बच्चे भी इस संकट से अछूते नहीं है। मंगलवार को सामने आए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक, करीब दो हजार नए मामलों में 20 मामले दस साल से कम उम्र के बच्चों में मिले थे।

यहां 500 बच्चे हुए संक्रमित

चिंताजनक बात तो ये है कि अब तक इस महीने में केवल बेंगलुरु में ही कोरोना वायरस से कुल 500 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि नगर निगम के मुताबिक, बच्चों के बीच मामलों में कोई वास्तविक उछाल नहीं है। इस बीच BBMP यानी ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिके ने जानकारी दी कि एक मार्च के बाद से करीब 32 हजार स्कूल स्टूडेंट्स का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें 121 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं।

जो कि कुल मामलों का 0.38 फीसदी है। ऐसे में हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि बेंगलुरु में बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित नहीं हैं। बीबीएमपी के मुताबिक, कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा 20 से 40 साल के उम्र के लोग आ रहे हैं। वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद भी स्कूल खुले रहेंगे। सीएम ने कहा कि नियंत्रण के दृष्टिकोण से स्कूलों का खुला होना अच्छा है। हालांकि अभिभावक अभी भी स्कूल को बंद रखने की मांग कर रहे हैं।

भारत में एक दिन में सामने आए 72 हजार से ज्यादा मामले

देश में एक बार फिर तेजी से कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है। एक दिन में भारत में करीब 72 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है। आपको बता दें कि इस साल सामने आए कोरोना वायरस के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74 हजार 383 मामले सामने आए थे। वहीं, 459 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या एक लाख 62 हजार 927 हो चुकी है।



\
Shreya

Shreya

Next Story