बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, BS येदियुरप्पा के हैं बेहद करीबी

Karnataka New Chief Minister:कर्नाटक को आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल गया है। विधायक दल की बैठक में बसवराज बोम्मई के नाम पर मुहर लगा दी गई है।

Shreya
Published on: 27 July 2021 2:53 PM GMT (Updated on: 27 July 2021 2:57 PM GMT)
बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, BS येदियुरप्पा के हैं बेहद करीबी
X

 BS येदियुरप्पा संग बसवराज बोम्मई (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Karnataka New Chief Minister: बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyuppa Resignation) द्वारा सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस बात पर चर्चा जोरो पर थी कि आखिर कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इसे लेकर आज बेंगलुरु में भाजपा विधायक दल की बैठक की गई, जिसमें बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। यानी अब बोम्मई को सूबे की कमान सौंपी जाएगी।

आपको बता दें कि बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री व कानून मंत्री भी हैं। खुद बीएस येदियुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि लिंगायत समुदाय से ही किसी मंत्री या विधायक को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है और हुआ भी वैसा ही।

पिता भी रह चुके हैं सीएम

अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन हैं बसवराज बोम्मई (kaun hai Basavaraj Bommai) तो बताते चलें कि बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बोम्मई को येदियुरप्पा का काफी करीबी भी माना जाता है और कहा जा रहा है कि पार्टी आलाकमान को येदियुरप्पा ने ही बोम्मई के नाम का सुझाव दिया है।

बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो साभार- ट्विटर)

येदियुरप्पा ने सोमवार को दे दिया है इस्तीफा

आपको बता दें कि बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa Resigns) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि वो आगे कर्नाटक के लोगों के कल्याण के लिए अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा उन्हें जो भी काम दिया जाएगा, वो करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैं अपना 100 फीसदी दूंगा। साथ ही मेरे समर्थक भी पार्टी का पूरा साथ देंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story