×

कर्नाटक सीएम को 7 साल की बच्ची ने दी अपनी पॉकेटमनी, CM को दादा बोलकर की ये अपील

Karnataka News : कर्नाटक की एक मासूम से बच्ची ने राज्य मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई से सड़कों में गड्ढों को भरवाने की अपील की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 25 Oct 2021 4:35 PM IST
Karnataka CM
X

सात साल की बच्ची ने कर्नाटक सीएम से की ये अपील (फोटो- सोशल मीडिया)

Karnataka News : सड़कों पर गड्ढे को समय रहते नहीं भरा जाता है, जिससे गड्ढों का आकार दिन-प्रति-दिन बढ़ता जाता है और सड़के पूरी तरह से बदहाल हो जाती हैं। आए दिन इन गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है। जिससे इन पर से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना कर पड़ता है। सड़कों की इस परेशानी को दूर करने के लिए कर्नाटक में एक बच्ची ने आवाज बुलंद की है।

कर्नाटक की एक मासूम से बच्ची ने राज्य मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) से सड़कों में गड्ढों को भरवाने की अपील की है। साथ ही बच्ची ने इसके बदले कर्नाटक सीएम को अपनी पॉकेट मनी ऑफर भी की है। इस बच्ची ने सड़कों पर गड्ढों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीएम से ये गुजारिश की है।

सीएम को बच्ची ने ऑफर से अपनी पॉकेटमनी

असल में सीएम से अपील करने वाली इस बच्ची की मां का बहुत भयानक एक्सीडेंट हो गया था। बच्ची की मां सड़क पर गड्ढों के होने की वजह से दुर्घटना की शिकार हुईं, जिसमें उनका एक पैर टूट गया था। गड्ढ़ों की वजह से ऐसा और किसी के साथ न हो, इसलिए 7 साल की बच्ची ने वीडियो बनाकर कर्नाटक सीएम को अपनी पॉकेटमनी ऑफर करते ही सड़क के गड्ढे भरवाने की अपील की है।

इस बारे में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हुए इस वीडियो में बच्ची ने सीएम बोम्मई को ताता (Taata) कहकर ये अपील की है। जीं हां कन्नड़ में ग्रैंडफॉदर यानी दादा को Taata कहते हैं। ये बच्ची धवनी एन. हग्गनहल्ली सरकारी स्कूल में क्लास सैकेंड की छात्रा हैं।

देखें वीडियो

बच्ची के पिता तुमकुरू जिले के तिपतुर में मजदूरी का काम करते हैं। बच्ची धवनी ने कर्नाटक सीएम को यह अपील पश्चिमी बेंगलुरु में बीते दिनों हुई एक दुर्घटना के बाद भेजा है। इस दुर्घटना में 65 वर्षीय एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसकी वजह सड़कों पर मौजूद गड्ढे थे। इन गड्ढों में दिव्यांग व्यक्ति का तिपहिया वाहन पलट गया था, जिसके बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई थी।

बच्ची बड़े होकर बनना चाहती है भारत का राष्ट्रपति

ऐसे में सड़कों पर गड्ढों की वजह से हो रही दुर्घटना के बारे में धवनी ने कहा, 'दादाजी, कृपया ये बताइए कि इन मौतों के बाद ये परिवार कैसे उबरेंगे?' दो साल पहले धवनी की मां रेखा नवीन का भी सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था।

इस वीडियो में बच्ची धवनी ने मुख्यमंत्री से वादा किया है कि वह अपने परिजनों से चॉकलेट खरीदने के लिए मिले पैसे को साझा करेगी। धवनी ने कहा कि ज्यादातर समय उसे डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है, और हर एक ग्लास पानी पीने के लिए उसके पिताजी उसे एक रुपया देते हैं।

धवनी ने कहा कि पिछले चार दिनों से वह रोज 10 ग्लास पानी पीती है और इस तरह उसने 40 रुपये बचाए हैं। इस पैसे को वह मुख्यमंत्री को सड़कें ठीक कराने के लिए देगी। ये छोटी बच्ची आगे चलकर भारत की राष्ट्रपति बनना चाहती है और सबको मुफ्त में घर देने का सपना रखती है।

बता दें, धवनी एक सात साल की छोटी सी बच्ची है। धवनी ने अपनी छोटी सी उम्र में ही थियेटर, डांस और म्यूजिक जैसी प्रतियोगिताओं में तमाम अवॉर्ड इनाम जीते हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story