TRENDING TAGS :
Coronavirus Case in Kerala: केरल में कोरोना के करीब 30 हजार नए मामले, मरने वालों की संख्या 20000 के पार
केरल (Kerala) में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। राज्य में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आये। वहीं रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल केस बढ़कर 40,07,408 हो गए।
Coronavirus: एक तरफ देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second wave of Coronavirus) कमजोर पड़ने लगी है। वहीं केरल (Kerala) में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। राज्य में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आये। वहीं रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल केस बढ़कर 40,07,408 हो गए।
इतने लोगों की हुई मौत
केरल सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण से 75 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई है।
इतने लोग हुए ठीक
केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब तक 37,73,754 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2,12,566 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 1,51,670 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 19.67 प्रतिशत है।
आपको बता दें कि केरल में बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही यानी शनिवार को घोषणा की थी कि राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अगले सप्ताह से रात में कर्फ्यू लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।
देश में कुल एक्टिव केस का 55% केरल से
गौरतलब है कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों (3.7 लाख) में से 55% अकेले केरल से ही है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या (Corona case in Kerala) 2 लाख को पार कर गई है। दरअसल, केरल में पिछले पांच दिन और ओणम (Onam) के बाद से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस दौरान केरल में 1 लाख 49 हजार 814 केस सामने आए हैं।