TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Case In Kerala: केरल में कोरोना के नए मामलों ने चौंकाया, एक दिन में आठ लोगों की मौत, 50 हजार से अधिक मामले आए सामने

Corona Case In Kerala: केरल में पिछले 24 घंटे में 1,10,970 सैंपलों की जांच हुई थी। जिसमें 50,812 नए केस सामने आए। वहीं, राज्य में 8 मौतें कोरोना से हुई है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 29 Jan 2022 10:13 PM IST
Corona Case In Kerala
X

कोरोना वायरस संक्रमण (photo : सोशल मीडिया ) 

Corona Case In Kerala: पहली लहर से ही कोरोना का दंश झेल रहे केरल में कोरोना के नए मामले (New Corona Case In Kerala) कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। तीसरे लहर के दौरान भी यहां रोजाना अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना की इस डरावनी रफ्तार ने एकबार फिर सभी को मुश्किल में डाल दिया है। बीते 24 घंटे में ही 50 हजार से अधिक नए मामले (New Corona Case In Kerala) सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1,10,970 सैंपलों की जांच हुई थी। जिसमे 50,812 नए केस (New Corona Case In Kerala) सामने आए। बीते 24 घंटे में राज्य में 8 मौतें कोरोना (Corona Death In Kerala) से हुई है। इसके साथ राज्यी में संक्रमितों का आंकड़ा (Active Corona Case In Kerala) 59,31,945 हो गया है जबकि महामारी से मरने (Corona Death In Kerala) वालों की संख्याें 53,191 पर पहुंच गई है। प्रदेश का एर्नाकुलम जिला ह़ॉटस्पाट बनता जा रहा है। यहां रोजाना सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां नए मामलों की तादाद 11,103 पहुंच गई है।

हेल्थ वर्कर चपेट में आए

कोरोना से जुझ रहे केरल में एक बार फिर हेल्थ वर्कर इसकी चपेट में आने लगे हैं। शनिवार को 402 स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड पॉजिटिव (health workers also covid positive) पाए गए हैं। केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम (Kerala capital Thiruvananthapuram) में सबसे ज्यादा 6647 मामले सामने आए हैं। जबकि कोझीकोड से 4490, कोट्टायम से 4123, त्रिशूर से 3822, कोल्लम से 3747, मलप्पुरम से 2996, पलक्कड़ से 2748, कन्नूर से 2252, अलाप्पुझा से 2213, पठानमथिट्टा से 2176, इडुक्की से 1936, वायनाड से 1593 और कासरगोड से 966 नए मामले सामने आए हैं।

रविवार को बढ़ेगी सख्ती

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने संडे को सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। यह एक प्रकार का ल़ॉकडाउन ही होगा। इस दौरान केवल जरूरी चीजों के दुकान ही खुले रहेंगे। जिसमें दुध, अंडे, मांस, मछली, सब्जियां औऱ मेडिसिन के दुकान शामिल हैं। केवल आपातकालीन परिवहन को अनुमति दी जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story