TRENDING TAGS :
Pushpa 3 Cast: पुष्पा 3 कास्ट में किया गया बदलाव विलेन की भूमिका नहीं निभाएंगे फहद फासिल
Pushpa 3 The Rampage Cast Update: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के सुपरहिट होने के बाद पुष्पा 3 की कास्ट पर आया अपडेट, इस बार नहीं नजर आएंगे फहद फासिल
Pushpa 3 Cast Update: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने भारतीय सिनेमा की सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। और बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हर दिन करोड़ो का आकड़ा पार करते हुए मात्र 4 दिनों में वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। पुष्पा 2 की सफलता के बाद मेकर्स पुष्पा 3 लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम पुष्पा 3 द रैम्पज (Pushpa 3 The Rampage) रखा गया है। अब जाकर पुष्पा 3 की कास्ट पर अपडेट आया है।
पुष्पा 3 द रैम्पज में विलेन के किरदार में नहीं नजर आएंगे फहद फासिल (Pushpa 3 The Rampage Villain Cast Update In Hindi)-
पुष्पा 2 की सफलता के बाद अब मेकर्स Pushpa 3 The Rampage लेकर आ रहे हैं। जिसके बारे में पुष्पा 2 के अंत में जानकारी शेयर की गई है। Pushpa 3 The Rampage पर सुकुमार कबसे कार्य शुरू करेंगे। इसके बारे में जानकारी शेयर की जा चुकी है। तो वहीं Pushpa 3 The Rampage की कास्ट को लेकर आज अपडेट आया है। रिपोर्ट्स कि मानें तो पुष्पा 2 (Pushpa 2) में विलेन की भूमिका निभाने वाले फहद फासिल Pushpa 3 The Rampage में विलेन के किरदार में नहीं नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स कि मानें तो Pushpa 3 में विलेन की भूमिका इस बार जगपति बाबू (Jagapathi Babu) नजर आएंगे जो साउथ की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके है। तो वहीं बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान से पंगा ले चुके है।
पुष्पा 3 द रैम्पज कब रिलीज होगी (Pushpa 3 The Rampage Release Date)-
पुष्पा 2 के लिए दर्शकों को 2 साल तक का इंतजार करना पड़ा है। तो वहीं पुष्पा 3 द रैम्पज के लिए दर्शकों को 3 से 4 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स कि माने तों 2028 तक रिलीज हो सकती है। अभी सुकुमार द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है।