×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kumbh 2025: महाकुंभ में आवाहन अखाड़ा प्रसाद में वितरित करेगा 51 हजार पौधे, सनातन संस्कृति के साथ धरा संरक्षण का चलेगा अभियान

Kumbh 2025: आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी अब तक 51 लाख से अधिक पौधे रोपित कर चुके हैं। उन्होंने कश्मीर से कन्या कुमारी तक 27 लाख पौधे रोपित कर एक कीर्तिमान बनाया था जिसकी वजह से उन्हें इनवायर्नमेंट बाबा के नाम से भी जाना जाता है।

Dinesh Singh
Published on: 26 Nov 2024 7:57 PM IST
Kumbh 2025  ( Photo- Newstrack )
X

Kumbh 2025 ( Photo- Newstrack )

Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों के संतों की मौजूदगी धीरे बढ़ रही है। महाकुंभ के अखाड़ा सेक्टर में अखाड़े अपने शिविर स्थापना में लगे हुए है। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण को लेकर विविध आयोजन की रूपरेखा तैयार हो रही है। लेकिन इस बार अखाड़ों की तरफ से पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा ने इसके लिए विशेष संकल्प लिया है।

आवाहन अखाड़े में प्रसाद में दिए जाएंगे फलदार पौधे

हिंदू सनातन धर्म में विशिष्ट स्थान रखने वाले 13 अखाड़ों का साझा संकल्प वैसे तो सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा और उसका प्रचार प्रसार करना है। समय के साथ समाज में जन्म ले रही विसंगतियों के समाधान के लिए भी अखाड़ों ने इस बार प्रयागराज महाकुंभ में नया अभियान चलाया जायेगा। श्री पंच दशनाम अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी जी की तरफ से हरित धरा अभियान चलाया जायेगा। स्वामी अरुण गिरी का कहना है कि प्रयागराज महाकुंभ में आवाहन अखाड़े में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फलदार पौधे दिए जायेंगे । अरुण गिरी जी महाकुंभ में 51 हजार पौधे भक्तों को प्रसाद रूप में वितरित करेंगे।

उनका कहना है कि सनातन संस्कृति के सभी पर्वों का आयोजन तभी सार्थक होगा जब सबसे पहले शुद्ध वायु मानव मात्र को मिलेगी। लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर भी मानव मात्र को सजग और जागरूक ही नहीं होना बल्कि सभी को पौधे रोपित करने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य की पूर्णता के लिए उनका अखाड़ा महाकुंभ में हरित धरा अभियान चलाएगा।

सनातन बोर्ड के गठन की रखी मांग

आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी अब तक 51 लाख से अधिक पौधे रोपित कर चुके हैं। उन्होंने कश्मीर से कन्या कुमारी तक 27 लाख पौधे रोपित कर एक कीर्तिमान बनाया था जिसकी वजह से उन्हें इनवायर्नमेंट बाबा के नाम से भी जाना जाता है। अरुण गिरी जी ने पर्यावरण संरक्षण के साथ सनातन धर्म के संरक्षण के केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग की है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए सनातन बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। सनातन बोर्ड में संतों को ही पदाधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान जनवरी में धर्म संसद और सनातन बोर्ड के गठन के लिए संतों के बीच व्याप्त स्तर पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें सभी तेरह अखाड़े और सनातन धर्माचार्य शामिल होंगे। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार आघात किया जा रहा है। सनातन धर्म संस्कृति की परंपरांओं को ठेस पहुंचायी जा रही है। इस सबको देखते हुए सनातन बोर्ड का गठन इस समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा करना संत समाज का दायित्व है। इस दायित्व को पूरा करने के लिए सभी अखाड़े और धर्माचार्य प्रतिबद्ध हैं। सनातन बोर्ड के गठन के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में शीघ्र ही संतों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story