×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kumbh 2025: महाकुंभ की आस्था में अर्द्धनारिश्वर समाज की एंट्री, किन्नर अखाड़े का कुंभ क्षेत्र में हुआ पूजन

Kumbh 2025: स्वयं को अर्धनारीश्वर का प्रतीक मानने वाले किन्नर अखाड़े का भूमि पूजन शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। बड़ी संख्या में किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया।

Dinesh Singh
Published on: 29 Nov 2024 8:00 PM IST
Kumbh 2025 ( Pic- Newstrack)
X

Kumbh 2025 ( Pic- Newstrack)

Kumbh 2025: संगम के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में आस्था का एक और रंग भी सम्मिलित हो गया है। स्वयं को अर्धनारीश्वर का प्रतीक मानने वाले किन्नर अखाड़े का भूमि पूजन शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। बड़ी संख्या में किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया।

कुंभ क्षेत्र में दो स्थानों पर लगेंगे किन्नर अखाड़े के शिविर

त्रिवेणी के तट पर जनवरी 2025 में लगने जा रहे महा समागम महाकुंभ में आस्था के नए नए रंग सम्मिलित हो रहे हैं। सेक्टर 16 में अर्धनारीश्वर को अपना प्रतीक मानने वाले किन्नर अखाड़े का भूमि पूजन संपन्न हुआ। किन्नर अखाड़ा की महा मंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी की अगुवाई में यह भूमि पूजन संपन्न हुआ। कौशल्या नंद गिरी को किन्नर अखाड़े का महाकुंभ प्रभारी भी बनाया गया है । उनके साथ संपन्न हुए इस भूमि पूजन में किन्नर अखाड़े के कई महामंडलेश्वर होने में हिस्सा लिया। किन्नर अखाड़ा अकेला अखाड़ा है जिसे महाकुंभ क्षेत्र दो अलग-अलग सेक्टर में भूमि आबंटित की गई । अखाड़ा सेक्टर में भी जूना अखाड़ा के शिविर में भी किन्नर अखाड़े को आध्यात्मिक कार्यों के लिए जमीन दी गई है।

विदेशी किन्नरों को बनाया जाएगा महा मंडलेश्वर

वैसे तो किन्नर अखाड़े को सनातन धर्म के 14 वें अखाड़े के रूप में स्वीकृति नहीं मिली है इसलिए यह श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े का सहगामी अखाड़ा माना जाता है। इसलिए इस अखाड़े भूमि पूजन भी जूना अखाड़े के सहगामी अखाड़े के रूप में हुआ। सात ब्राह्मणों की अगुवाई में यह पूजन हुआ। जिसमें अखाड़े की सभी प्रमुख किन्नर शामिल हुई। महाकुंभ किन्नर प्रभारी कौशल्या नंद गिरी ने बताया कि किन्नर अखाड़े के इस सांस्कृतिक शिविर में तंत्र साधना के अनुष्ठान होंगे। जन जागरूकता के कई कार्यक्रम भी यहां आयोजित होंगे। जनवरी में यहां कई विदेशी किन्नरों को किन्नर महा मंडलेश्वर बनाया जाएगा उनका पट्टाभिषेक होगा।आज के भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद किन्नर अखाड़े का शिविर बसेगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story