×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kumbh News: वीडियो सर्विलांस से होगा कुम्भ स्वच्छता का लाइव सर्विलांस, योगी करेंगे कन्ट्रोल रूम का लोकार्पण

Kumbh News: महाकुम्भ के इन्हीं निर्माण कार्यों का निरक्षण करने सीएम योगी 27 नवंबर को प्रयागराज आ रहे है। इसी क्रम में सीएम योगी प्रयागराज नगर निगम की नवनिर्मित कंट्रोल रूम बिल्ड़िग का अनावरण करेंगे।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 25 Nov 2024 7:39 PM IST
Kumbh News (Pic- Social- Media)
X

Kumbh News (Pic- Social- Media)

Kumbh News: महाकुम्भ 2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारियां पूरे जोर पर हैं। सीएम योगी के दिव्य और भव्य कुम्भ के विजन के अनुसार एक ओर संगम क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए महाकुम्भ नगरी बन रही है तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम, प्रयागराज शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहा है। महाकुम्भ के इन्हीं निर्माण कार्यों का निरक्षण करने सीएम योगी 27 नवंबर को प्रयागराज आ रहे है। इसी क्रम में सीएम योगी प्रयागराज नगर निगम की नवनिर्मित कंट्रोल रूम बिल्ड़िग का अनावरण करेंगे। इस बिल्डिंग से नगर निगम सॉलिड वेस्ट, ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी आफिस का संचालन करेगा।

14 करोड़ की लागत से बना है नवनिर्मित कंट्रोल रूम और स्मार्ट सिटी आफिस

विश्व के सबसे बड़े मानवीय समागम महाकुम्भ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा। सीएम योगी के विजन मुताबिक महाकुम्भ को दिव्य-भव्य और स्वच्छ बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इस दिशा में प्रयागराज में कई निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। प्रयागराज नगर निगम में नये कंट्रोल रूम की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। इसके बारे में बताते हुए नगर निगम सीटीओ पीके द्विवेदी ने कहा सीएम योगी प्रयागराज आगमन पर वो नगर निगम कार्यालय में 14 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।

सॉलिड वेस्ट , ग्रीवांस कंट्रोल रूम और स्मार्ट सिटी आफिस का यहां से होगा संचालन

उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग से सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम, पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी के आफिस का संचालन कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से प्रयागराज के पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाईव मानिटरिंग की जाएगी। शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। साथ ही पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रयागराजवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इस तरह का सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम पूरे प्रदेश में पहली बार विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही इस नवनिर्मित बिल्डिंग से ही प्रयागराज स्मार्ट सिटी के आफिस का भी संचालन किया जाएगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story