TRENDING TAGS :
Kumbh 2025: मुख्यमंत्री ने स्वच्छ महाकुम्भ का लिया संकल्प, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दिलायी इसकी शपथ
Kumbh 2025: महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहा। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ महाकुम्भ का संकल्प लिया और साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में थे। इस अवसर पर योगी ने स्वच्छ महाकुम्भ की शपथ दिलाई और कार्यकर्ताओं ने विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।
प्रयागराज: महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहा। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ महाकुम्भ का संकल्प लिया और साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संकल्प दोहराया।
आइये जानते हैं मुख्यमंत्री ने यहां क्या संकल्प लिया और लोगों से उसकी शपथ दिलायी-
* विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन करूंगा
* सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करूंगा और दूसरों को भी इसे इस्तेमाल न करने लिए जागरूक करूंगा
* दोना-पत्तल, कुल्हड़, जूट बैग और कपड़े के थैले का सदैव इस्तेमाल करूंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा
* कचरा कूड़ेदान में फेकूंगा और अपने शहर, गांव, मंदिर, आश्रम एवं पर्यटन स्थलों को साफ रखूंगा
* स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया मेरा एक कदम पावन गंगा और त्रिवेणी संगम को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस शपथ को जब जनप्रतिनिधि अपने अपने समुदाय बैठकों और मीटिंगों में दोहरा कर शपथ दिलाएंगे तो स्वच्छता का एक ऐसा माहौल बनेगा जो कुम्भ को दिव्यता और भव्यता प्रदान करेगा।