×

Maha kumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगे विवादास्पद पोस्टर, महंत बजरंग मुनि उदासीन ने लगाए "लड़ेंगे तो जीतेंगे" के स्लोगन वाले पोस्टर

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में हिंदुत्व एकता को लेकर तरह-तरह के नारे दिए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में डरेंगे तो मरेंगे.. के होर्डिंग लगने की चर्चा अभी थमी ही नहीं थी कि अब इस बार 'लड़ेंगे तो जीतेंगे' लिखे वाले पोस्टर संत महंत बजरंग दास की ओर से लगवाए गए हैं।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 27 Dec 2024 9:57 PM IST
Prayagraj News (Pic- Newstrack)
X

Prayagraj News (Pic- Newstrack)

Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ विवादित पोस्टर और होर्डिंग्स की प्रयोगशाला बनता जा रहा है। सनातन धर्म और हिंदुत्व के नाम पर महाकुंभ क्षेत्र में फिर नए विवादास्पद पोस्टर लगाए गए हैं।

अब "लड़ेंगे तो जीतेंगे" के स्लोगन के पोस्टर

प्रयागराज में महाकुंभ में हिंदुत्व एकता को लेकर तरह-तरह के नारे दिए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में डरेंगे तो मरेंगे.. के होर्डिंग लगने की चर्चा अभी थमी ही नहीं थी कि अब इस बार 'लड़ेंगे तो जीतेंगे' लिखे वाले पोस्टर संत महंत बजरंग दास की ओर से लगवाए गए हैं।पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा है कि "हिंदू समाज संकटों के घेरे में, धर्म रक्षा के लिए अपने बलिदानी पूर्वजों की भांति सभी सनातन धर्मी लड़ेंगे तो जीतेंगे"।महाकुंभ क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर लगाने वाले महंत बजरंग मुनि का कहना है कि जैसे आक्रांताओं ने देश और सनातन धर्म को बहुत अधिक क्षति पहुंचाई थी उसी तरह से यह आक्रांत आज भी देश के भीतर और बाहर हैं, उनसे बचने के लिए हमें और आपको जागरूक होकर आगे आना होगा तभी हम, आप और सनातन धर्म बचेगा।

कौन है महंत बजरंग मुनि उदासीन

महाकुंभ में विवादास्पद पोस्टर लगवाने वाले महंत बजरंग मुनि सीतापुर के खैराबाद की बड़ी संगत के युवा महंत है। अपने हिंदुत्व से जुड़े बयानों के लिए बजरंग मुनि अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। महाकुंभ क्षेत्र में सबसे पहले बटेंगे तो कटेंगे के स्लोगन वाले पोस्टर भी महंत बजरंग मुनि ने लगवाए थे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story