×

Mahakumbh 2025 News: महाकुम्भ में आपदा प्रबंधन के लिए सभी विभागों ने शुरू की टेबल टॉप एक्सरसाइज

Mahakumbh 2025 News: टेबलटॉप एक्सरसाइज़ में इस बात पर सहमति पाई गई कि आपदा प्रबंधन के लिए डिजिटल तकनीक का महत्वपूर्ण उपयोग किया जाय। भीड़ प्रबंधन के लिए 2500 कैमरा , AI तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।

Dinesh Singh
Published on: 17 Dec 2024 9:20 PM IST (Updated on: 17 Dec 2024 9:31 PM IST)
Mahakumbh 2025
X

Mahakumbh 2025

Prayagraj MahaKumbh 2025: प्रयागराज। प्रयागराज में मेला क्षेत्र के पुलिस लाइन, प्रशिक्षण सभागार में महाकुम्भ 2025 के दौरान आपदा प्रबंधन की कार्यवाहियों को बेहतर करने के उद्देश्य से टेबलटॉप एक्सरसाइज बैठक का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से इसका आयोजन हुआ जिसमें संबंधित एजेंसियों के सभी विभाग मौजूद रहे।

महाकुंभ में आपदा प्रबंधन की महायोजना

महाकुम्भ आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण दायित्व है। आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमें कि एक महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागों एवं एजेन्सियों का आपसी समन्वय एवं पूर्व अभ्यास है। वर्ष 2019 के कुम्भ के मुकाबले आज प्रदेश के संसाधनों में व्यापक वृद्धि हुई है। इसी को देखते हुए वृहद कार्य योजना बनाने की जरूरत है। इस बैठक में इन्हीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया गया। प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि हमारी एसडीआरएफ पूर्णतया संसाधनों से युक्त एवं प्रशिक्षित है तथा एनडीआरएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैनात है। इसी प्रकार पीएसी, अग्निशमन एवं जल पुलिस के संसाधनों में वृद्धि की गयी है जिससे कि आपदा की स्थिति को न्यूनीकृत किया जा सके। प्रदेश में अब 10000 से अधिक युवा आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित हो चुके हैं जो कि महाकुम्भ-2025 में आपदा प्रबंधन के कार्यों हेतु प्रशासन के साथ मिलकर अपनी स्वयंसेवा प्रदान करेंगे।

तीन सत्रों में आयोजित हुई टेबल टॉप एक्सरसाइज

टेबलटॉप एक्सरसाइज़ को तीन सत्र में आयोजित किया गया । पहले सत्र में मेला क्षेत्र में पैदल एवं वाहन यातायात, आवश्यक सेवाएँ, अन्य व्यवस्थाएँ की स्थिति पर चर्चा की गई । दूसरे सत्र में मेला क्षेत्र के बाहर जनपद प्रयागराज की मुख्य सड़कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड इत्यादि में भीड़ प्रबंधन पर चर्चा की गई ।तीसरे सत्र में मेला क्षेत्र के अंतर्गत अग्निशमन, डूबना और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम की संभावित स्थितियों पर विभागों की योजनाओं और प्रतिक्रियाओं पर चर्चा हुई ।

भीड़ प्रबन्धन पर गहन मंथन

टेबलटॉप एक्सरसाइज़ में इस बात पर सहमति पाई गई कि आपदा प्रबंधन के लिए डिजिटल तकनीक का महत्वपूर्ण उपयोग किया जाय। भीड़ प्रबंधन के लिए 2500 कैमरा , डिजिटल कम्यूनिकेशन, चैट बोट, इंटीग्रेटेड कंट्रोल और AI तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। ्त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु अब दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में मॉक एक्सरसाइज़ का आयोजन कराया जाएगा और जमीनी स्तर पर सभी विभागीय गतिविधियों एवं तैयारियों को क्रियाशील किया जायेगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story