×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kumbh News: स्वच्छताकर्मी बोले- जैसा दिव्य-भव्य आयोजन इस महाकुम्भ में हो रहा वैसा पहले कभी नहीं हुआ

Kumbh News: सीएम योगी की पहल पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए स्वच्छताकर्मी पवन ने बताया कि पिछले कई सालों में प्रयागराज में सफाईकर्मी का कार्य कर रहा हूं। पिछले कुम्भ में भी सफाईकर्मी का काम किया था, लेकिन जैसा आयोजन 2019 और अब 2025 के महाकुम्भ में हो रहा है वैसा इसके पहले कभी नहीं देखा।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 27 Nov 2024 9:24 PM IST
Kumbh News
X

Kumbh News

Kumbh News: प्रयागराज सीएम योगी के हाथों से यूनिफॉर्म किट, लाइफ जैकेट और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले स्वच्छताकर्मी और नाविक अतिउत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार महाकुम्भ की तैयारियां जितनी वृहद और भव्य हो रही हैं, वैसी पहले कभी नहीं हुईं। उन्होंने सीएम योगी का आभार भी जताया कि उन्होंने इस आयोजन से पूर्व उनकी चिंता की और विभिन्न सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभ दिलाने की पहल की। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीएम योगी ने प्रयागराज दौरे पर अपने हाथों से स्वच्छताकर्मियों, गंगा सेवादूतों और नाविकों को किट, लाइफ जैकेट और स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा योजना के सार्टिफिकेट प्रदान किए। सीएम योगी की प्रेरणा से स्वच्छता कुम्भ कोष के अंतर्गत महाकुम्भ में कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों की सुरक्षा की व्यवस्था भी की जा रही है।

सीएम योगी की पहल पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए स्वच्छताकर्मी पवन ने बताया कि पिछले कई सालों में प्रयागराज में सफाईकर्मी का कार्य कर रहा हूं। पिछले कुम्भ में भी सफाईकर्मी का काम किया था, लेकिन जैसा आयोजन 2019 और अब 2025 के महाकुम्भ में हो रहा है वैसा इसके पहले कभी नहीं देखा। सीएम योगी ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पहली बार हम लोगों के बारे में भी सोचा। आज सफाई किट के साथ सुरक्षा बीमा का भी सार्टिफिकेट दिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री के हाथों सुरक्षा बीमा सर्टिफेट प्राप्त करने वाले अवधेश कुमार ने बताया कि सीएम योगी के हाथों से बीमा प्रमाण पत्र पाकर बहुत उत्साहित हूं। मुख्यमंत्री जी का आभारी हूं, जिन्होंने हमारे लिए भी महाकुम्भ को यादगार बना दिया।

चित्रकूट की ज्योति मेला क्षेत्र में सफाई का काम कर रहीं हैं। मुख्यमंत्री के हाथों से बीमा सार्टिफिकेट और किट पाकर वह बहुत खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने में पूरे जोश से काम करेंगे। नाविक नरेश कुमार निषाद ने बताया कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की ओर से लाइफ जैकेट दी गई है और हमारे यात्रियों के लिए और भी लाइफ जैकेट देने को कहा गया है। पिछले कुम्भ के बाद इस महाकुम्भ में भी लाइफ जैकेट दी गई है। इससे पहले की सरकारों में हम लोगों के बारे में कभी कुछ नहीं सोचा, लेकिन सीएम योगी ने हमें सुरक्षा और सम्मान दोनों प्रदान किया, जिसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story