×

Kumbh 2025: महाकुंभ की जमीनी हकीकत परखने स्थलीय निरीक्षण पर उतरा कुंभ मेला प्रशासन

Kumbh 2025: कार्यालय से समन्वय स्थापित कर आवश्यक निर्देश देकर तैयारियों को आगे ले जाने वाले कुंभ मेला प्रशासन के कई अधिकारी अब भौतिक निरीक्षण के लिए जमीन पर उतरे हैं।

Dinesh Singh
Published on: 1 Dec 2024 5:39 PM IST
Kumbh 2025 ( Pic- Newstrack)
X

 Kumbh 2025 ( Pic- Newstrack)

Kumbh 2025: । कार्यालय से समन्वय स्थापित कर आवश्यक निर्देश देकर तैयारियों को आगे ले जाने वाले कुंभ मेला प्रशासन के कई अधिकारी अब भौतिक निरीक्षण के लिए जमीन पर उतरे हैं।

भीड़ प्रबन्धन की अपनी तैयारियों की स्थिति जानने स्थलीय निरीक्षण पर प्रशासन

प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती है । कुंभ मेला प्रशासन इसके लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ। रविवार को भी आला कुंभ मेला अधिकारी अवकाश के बावजूद क्षेत्र में निरीक्षण करते दिखे। पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना किये जाने हेतु विभिन्न रेलवे स्टेशनों का वाह्य मूवमेंट प्लान तैयार किये जाने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों का भ्रमण किया गया।

श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन हेतु प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन व खुशरो बाग का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के मूवमेंट प्लान पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

भ्रमण के दौरान महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, स्टेशन को आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर किये जाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गयी।

इन विभागों की रही मौजूदगी

महाकुंभ अधिकारियों के इस मिशन इंस्पेक्शन में भ अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला, पुलिस उपायुक्त नगर/यातायात, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story