×

Kumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड की हस्तियों का भी होगा संगम, फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने दी जानकारी

Kumbh 2025:कुंभ क्षेत्र में कई फिल्मी हस्तियों के पहुंचने का अनुमान है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे फिल्म अभिनेता राजपाल ने इसके संकेत दिए हैं।

Dinesh Singh
Published on: 29 Nov 2024 9:44 PM IST
Kumbh 2025 ( Pic- Newstrack)
X

Kumbh 2025 ( Pic- Newstrack)

Kumbh 2025: आस्था के महा समागम प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म के विविध सम्प्रदायों के साथ फिल्मी हस्तियों का भी संगम होगा। कुंभ क्षेत्र में कई फिल्मी हस्तियों के पहुंचने का अनुमान है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे फिल्म अभिनेता राजपाल ने इसके संकेत दिए हैं।

कुंभ क्षेत्र में लगेगा दद्दा जी का शिविर

हास्य अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे । उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की। मेला प्रशासन से उन्होंने अपने दिवंगत गुरु देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा के शिविर लगाने को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि विश्व को रोमांचित करने वाला महाकुम्भ मेला दुनिया में सकारात्मक उर्जा का संचार करेगा। महाकुंभ में उनके कई फिल्मी मित्र भी आएंगे। महाकुम्भ सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संगम का केंद्र होगा। इससे आना सभी के लिए पुण्य का कार्य होगा। वह भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ कुंभ क्षेत्र में रहेंगे। दद्दा जी के पुत्र अनिल जी के शिविर में वह रहेंगे। इस दौरान करोड़ों पार्थिव शिवलिंग निर्माण का संकल्प भी पूरा करेंगे।

शिव साधना में लीन रहेंगे राजपाल यादव

अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि 2002 से संगम की रेती पर आने का सौभाग्य मिल रहा है। विश्व कल्याण के लिए दद्दाजी की पुण्य स्मृति में यहां महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दद्दा शिष्य मंडल की ओर से संगम की रेती पर हर साल शिविर आयोजित किया जाता है। इस बार के महाकुम्भ में हमारे गुरुजी देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी भौतिक रूप से मौजूद नहीं होंगे पर निराकार रूप में वह हमारे बीच में विद्यमान रहेंगे। महाकुम्भ में दद्दाजी के बड़े पुत्र अनिल की अगुवाई में दद्दा शिष्य मंडल की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की का आयोजन किया जाएगा। इसी में वह और उनके फिल्म इंडस्ट्री के मित्र भी शामिल होंगे। अभी यह तय नहीं है कि इसमें किन किन लोगों के आने की उम्मीद है।महाकुंभ में वह खुद कल्पवास के लिए यहां अवश्य उपस्थित होंगे।




Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story