×

Lakhimpur Kheri: सांसद खेल स्पर्धा में बेटियों ने दिखाया दमखम, कई खेलों में झटके पुरस्कार

Lakhimpur Kheri: खीरी व धौराहरा संसदीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का किया गया आयोजन।

Himanshu Srivastava
Published on: 14 March 2023 10:54 PM GMT
Lakhimpur Kheri: सांसद खेल स्पर्धा में बेटियों ने दिखाया दमखम, कई खेलों में झटके पुरस्कार
X

Lakhimpur Kheri: ग्रामीण युवाओं को मंच देकर प्रतिभा को पंख लगाने के लिए मंगलवार को खीरी व धौराहरा संसदीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मिले मंच पर बेटियों ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों को चैका दिया। खेल के हर क्षेत्र में सिर्फ मौजूदगी ही नहीं दर्ज कराई है, बल्कि विजेता बनी।

खीरी संसदीय क्षेत्र के बम्हनपुर स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने पीडी, डीआरडीए केके पांडेय, बीडीओ राकेश सिंह के साथ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया, प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया।

खेल का मैदान सद्भाव पैदा करने का सबसे अच्छा स्थान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि खेल का मैदान सामाजिक समरसता एवं सद्भाव पैदा करने का सबसे अच्छा स्थान है, जहां खिलाड़ी जाति, धर्म, लिंग, उम्र आदि का भेद-भाव भूलाकर खेल स्पर्धा में भाग लेते हैं, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की एक अनोखी पहल है। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। बीडीओ राकेश सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धाओं से जीवन में निखार आता और आगे बढ़ने का हौसला मिलता है।

वहीं धौराहरा संसदीय क्षेत्र ब्लॉक ईसानगर के हसनपुर कटौली स्थित पशु बाजार में सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा के साथ फीता काटकर सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, अफसर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आए, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

तय रोस्टर के अनुसार जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की देखरेख में मेला मैदान बरबर, राजकीय पॉलीटेक्निक लखीमपुर, गुरूखेल मैदान जुलाहनपुरवा, मोतीपुर, सरवा टापर मैदान, सरवा, बेहजम स्टील फैक्ट्री निकट गिरी पेट्रोल पम्प, बेहजम, जिला पंचायत इ० कालेज, कस्ता, संविलियन वि०मौठी खेड़ा, युमद खेल मैदान झखरा भुड़िया, मेला मैदान बांकेगंज, पशु बाजार हसनपुर कटौली, दुर्गादेवी मंदिर महोला नकहा, रानी लक्ष्मीबाई इवका० शहाबुददीनपुर, प्रावि महादेव अमेठी, रामाधीन इ०क० बम्हनपुर में आयोजित सांसद स्पर्धा प्रतियोगिता में युवाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया। जनप्रतिनिधियों ने ना सिर्फ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आज यहां होगी सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को पसगवां ब्लॉक के पानी की टंकी का मैदान मुल्लापुर, ब्लॉक लखीमपुर के यूपीएस खीरी, ब्लॉक फूलबेहड़ के उच्च प्राथमिक वि० तेन्दुआ, ब्लॉक मितौली के संविलियन विद्यालय अवगांवां, ब्लॉक मोहम्मदी के संविलियन वि० गुलरिया पर्वस्तनगर व संविलियन वि० मगरेना, ब्लॉक पलिया के प्रा०विद्यालय सरियापारा, ब्लॉक बिजुआ के जूनियर अ हाई स्कूल दाउदपुर, ब्लॉक ईसानगर के जेठरा, ब्लॉक नकहा के उ०प्रा०वि० पतरासी में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story