×

मथुरा में नहर में इनोवा गिरने से 10 लोगों की मौत, दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु

By
Published on: 11 Jun 2017 9:02 AM IST
मथुरा में नहर में इनोवा गिरने से 10 लोगों की मौत, दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु
X

मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र के मकेरा के समीप फ़तेहपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां की एक नहर में यात्रियों से भरी गाड़ी इनोवा पलट गई। इनोवा में जा रहे 9 यात्रियों ने तुरंत मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर है। मृतकों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष हैं।

हादसे से नाराज ग्रामीणों ने वहां के रास्ते को जाम कर दिया और अधिकारियों के बुलाने की मांग करने लगे।

क्या है पूरा मामला

-घटना मगोर्रा थाना क्षेत्र के फतेहपुर सीकरी की है।

-जहां एक मंदिर से यात्री दर्शन करके इनोवा नाम की कार से लौट रहे थे।

-कार का नंबर hp12 b5498 है।

-बताया जा रहा है कि इनोवा कार की गति तेज होने से वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

-जिससे मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई।

-हादसे के बाद से ही गाडी का ड्राइवर हरीश विनावर लापता है।

-उसकी तलाश की जा रही है।

इन लोगों का चला पता

-मृतकों में महेश शर्मा दीपिका शर्मा, पूनम शर्मा, हार्दिक, रितिक, रोहन, खुशबू, हिमांशु, सुरभि के नाम पता चले हैं।

-यह सभी राजीव कॉलोनी सुभाष नगर बरेली के रहने वाले हैं।



Next Story