×

तीसरे चरण में कुल 110 दागी उम्मीदवार मैदान में, BJP-BSP अव्वल, सपा भी पीछे नहीं

aman
By aman
Published on: 14 Feb 2017 5:28 PM IST
तीसरे चरण में कुल 110 दागी उम्मीदवार मैदान में, BJP-BSP अव्वल, सपा भी पीछे नहीं
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के सियासी अखाड़े में 15 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान शाम 5 बजे ख़त्म हो जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण के लिए रस्साकशी शुरू हो जाएगी। तीसरे चरण में 813 राजनीतिक धुरंधर मैदान में अपना-अपना दांव चलने उतरेंगे।

आपको बता दें कि इस चरण में कुल 813 प्रत्याशियों में से 110 के ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं। इनमें 82 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि 7 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। बता दें कि ये रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने जारी किए हैं।

बीजेपी-बसपा के कई प्रत्याशियों पर गंभीर मामले

रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 21 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले घोषित किए गए हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 67 में से 21 के ऊपर आपराधिक मामले घोषित हैं। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कुल 40 में से 5 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कितने उम्मीदवार करोड़पति ...

सपा के 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

यूपी का सत्ताधारी दल सपा भी इससे अछूता नहीं है। तीसरे चरण में सपा के 59 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 13 पर आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं। हालांकि सीएम अखिलेश यादव भले ही खुद को आपराधिक चरित्र वालों से दूरी बनाते दिखते हों, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

कांग्रेस भी नहीं अछूता

इसी क्रम में देश की सबसे पुराणी पार्टी कांग्रेस भी है। कांग्रेस के 14 में से 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं। जबकि शेष 225 निर्दलीय प्रत्याशियों में से 13 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

813 में 250 उम्मीदवार करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण में 813 उम्मीदवारों में से 250 करोड़पति हैं। इनमें बसपा के 69 में से 56, बीजेपी के 69 में से 61, सपा के 59 में से 51, कांग्रेस के 14 में से 7, रालोद के 40 में से 13 और 225 निर्दलीय में से 24 करोड़पति हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें तीसरे चरण में कितनी महिलाएं मैदान में ...

महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 10 फीसदी

रिपोर्ट की मानें तो तीसरे चरण में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सिर्फ 10 प्रतिशत रहेगा। गौरतलब है कि इस चरण में कुल 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। 1 किन्नर उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही है।

तीनों चरण में कुल 808 प्रत्याशी करोड़पति

उल्लेखनीय है कि पहले से तीसरे चरण तक कुल 2,368 में से 386 यानी 16 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें 309 ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। कुल 2,368 उम्मीदवारों में से 808 यानी 34 प्रतिशत करोड़पति हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story