TRENDING TAGS :
रियो ओलंपिक: 14 खेलों में उतरेंगे 122 भारतीय खिलाड़ी, मेडल पर होगी नजर
नई दिल्ली: ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 5 से 21 अगस्त तक होने वाले 31वें ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से 122 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ये सभी खिलाड़ी 14 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने दी।
हमारे खिलाड़ी अपना 'बेस्ट' देंगे
खेल मंत्री ने कहा, 'मुझे पता है कि आप सब यही पूछेंगे कि ओलंपिक में हमारा सबसे बड़ा दल उतरने जा रहा है और हम कितने मेडल जीतेंगे। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह मत पूछिए कि कितने मेडल आएंगे क्योंकि न तो मैं बता सकता हूं और न ही आप बता सकते हैं कि हम कितने मेडल जीतेंगे। मैं इतना जरूर कहूंगा कि हमारे खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे। '
आईओए और खेल मंत्रालय साथ-साथ
इस मौके पर आईओए के अध्यक्ष रामचंद्रन और महासचिव मेहता ने खेल मंत्री को ओलंपिक खेलों की भारतीय किट भेंट की। रामचंद्रन ने कहा, 'यह पहला मौका है जब आईओए और मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हम टीम इंडिया हैं।'
इन खेलों में उतरेंगे एथलीट
खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा, 'यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक दल है। एथलेटिक्स में 38, हॉकी में 32, निशानेबाजी में 12, कुश्ती में आठ, बैडमिंटन में सात, तीरंदाजी, टेबल टेनिस और टेनिस में चार-चार खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।'