×

अफगानिस्तान में विस्फोट होने से 15 मरे, 20 घायल

Manali Rastogi
Published on: 2 July 2018 8:24 AM IST
अफगानिस्तान में विस्फोट होने से 15 मरे, 20 घायल
X

जलालाबाद: अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि विस्फोट व्यस्त बाजार के मुखाबरात चौराहे पर हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकांश नागरिक थे। उन्होंने कहा सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया है। किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

विस्फोटक के दौरान बैठक के लिए पहुंचे थे

जलालाबाद में विस्फोट ऐसे समय हुआ, जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ वहां प्रांतीय अधिकारियों, बुजुर्गो और सरदारों के साथ बैठक के लिए यहां पहुंचे थे।

वे सरकार द्वारा शुरू की गई शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा कर रहे थे, ताकि तालिबान को सरकार के साथ वार्ता शुरू करने के लिए प्रोत्साहित और देश में जारी संकट को समाप्त किया जा सके।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story