×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज से शुरू 18वें Asian Games, इंडोनेशिया में भारत का डंका बजाने को तैयार ये धुरंधर

Manali Rastogi
Published on: 18 Aug 2018 9:03 AM IST
आज से शुरू 18वें Asian Games, इंडोनेशिया में भारत का डंका बजाने को तैयार ये धुरंधर
X

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी बहु खेल टूर्नामेंट कहे जाने वाले 18वें एशियाई खेल की शुरुआत शनिवार (18 अगस्त) से हो रही है। ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भी सफलता हासिल करेंगे। 18 अगस्त से 2 सितंबर के बीच इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के 572 खिलाड़ी उतरने वाले हैं।

वैसे ऐसा पहली बार है जब एशियाई खेल दो नगरों जकार्ता (जो कि पूर्व में 1962 एशियाई खेलों का आयोजन कर चुका है) और दक्षिण सुमात्रा प्रान्त की राजधानी पालेमबांग में आयोजित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल दोनों नगरों के पास स्थित बानदुंग और बांतेन में भी हैं। उद्घाटन व समापन समारोह जकार्ता के गेलोरा बुंग करोना स्टेडियम में आयोजित होंगे।

वहीं, आज हम आपको बताएंगे कि देश को एशियाई खेलों में भारत को मेडल दिलाने में किन-किन खिलाड़ियों से उम्मीद है। तो आइए, इस लिस्ट पर एक बार डालते हैं नजर।

कुश्ती

बजरंग पूनिया, सुशील कुमार, विनेश फोगाट

बैडमिंटन

पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, के श्रीकांत

निशानेबाजी

मनु भाकेर

एथलेटिक्स

हिमा दास, नीरज चोपड़ा

टेनिस

रोहन बोपन्ना

मुक्केबाजी

शिवा थापा, सोनिया लाठेर

जिम्नास्टिक

दीपा करमाकर

टेबल टेनिस

मनिका बत्रा



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story