×

लेबनान के सीरियाई शरणार्थी शिविर में लगी आग, 2 की मौत जबकि 6 घायल

By
Published on: 3 July 2017 11:42 AM IST
लेबनान के सीरियाई शरणार्थी शिविर में लगी आग, 2 की मौत जबकि 6 घायल
X

बेरूत: लेबनान में सीरियाई शरणार्थी शिविर में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। एक सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि नागरिक सुरक्षा एवं लेबनान रेड क्रॉस सोसाइटी ने पीड़ितों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि रविवार को शिविर से गैस रिसाव होने से आग लगी, जो बाद में बढ़ गई।

शिविर के पास कई मोटरसाइकिलें खड़ी रहते हैं, जिनसे गैसोलिन का रिसाव हुआ था।

सूत्र ने बताया कि इस शिविर में 150 टेंट थे जिनमें लगभग 1,000 शरणार्थी रह रहे थे।



Next Story