×

राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों के समर्थन में सीरिया में 48 घंटे का युद्धविराम का ऐलान

Newstrack
Published on: 18 Jun 2017 8:57 AM IST
राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों के समर्थन में सीरिया में 48 घंटे का युद्धविराम का ऐलान
X

काहिरा: सीरिया की सेना ने राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों का समर्थन करते हुए डारा में एकपक्षीय संघर्षविराम का ऐलान किया है।

सीरिया की अरब न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह संघर्षविराम शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई सेना ने राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों के प्रति समर्थन जताते हुए अस्थाई संघर्षविराम का फैसला किया।

डारा, वह स्थान है जहां सीरिया की आवाम ने 2011 में राष्ट्रति बशर अल-असद के खिलाफ के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाया था।

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने सातवें दौर की जेनेवा वार्ता नौ जुलाई को होने का ऐलान किया।



Newstrack

Newstrack

Next Story