×

UP: 650 इंस्पेक्टरों के लिए GOOD NEWS, डीएसपी बनने का रास्ता साफ

Rishi
Published on: 15 Jun 2016 4:29 AM IST
UP: 650 इंस्पेक्टरों के लिए GOOD NEWS, डीएसपी बनने का रास्ता साफ
X

लखनऊः एक्स कैडर से रेग्युलर कैडर में पहुंचे सूबे के 650 पुलिस इंस्पेक्टरों के डिप्टी एसपी बनने का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में एक जज की बेंच से बीती सात जून को दिए आदेश को रद्द कर दिया है। एक्स कैडर के इन सभी निरीक्षकों को आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति मिली थी। इसके बाद शासन ने एक निर्णय लेकर सभी को एक्स कैडर से रेग्यूलर कैडर में भेज दिया और वरिष्ठता सूची जारी करते हुए प्रोन्नति देने का निर्णय लिया था।

इस प्रकरण में हाईकोर्ट की इलाहाबाद और लखनऊ पीठ में कई याचिकाएं दाखिल हो गईं। इन याचिकाओं पर अलग अलग आदेश पारित हुए जिसे कमल सिंह यादव ने विशेष अपील में चुनौती दी थी। जस्टिस एसएन शुक्ल और जस्टिस सुनीत कुमार ने सिंगल जज के आदेश पर स्टे दे दिया है।

कई याचिकाएं दाखिल हुई थीं

याची के अधिवक्ता का कहना था कि 23 जुलाई 2015 को सरकार ने आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति पाए पुलिस कर्मियों को एक्स कैडर से रेग्यूलर कैडर में समायोजित करने का निर्णय लिया। इसके बाद 24 फरवरी 2016 को पुलिस निरीक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई। इस सूची को गजेन्द्र सिंह ने चुनौती दी। इसके बाद लखनऊ बेंच में महेन्द्र सिंह यादव और छह अन्य याचिकाएं दाखिल की गईं। एक और याचिका प्रभात त्रिपाठी और 15 अन्य ने लखनऊ बेंच में दाखिल की।

हुई थी एक और याचिका दायर

इस दौरान नोएडा के इंस्पेक्टर अमर सिंह यादव ने लखनऊ बेंच में एक और याचिका दाखिल कर शासनादेश और प्रोन्नति सूची को चुनौती दी। एक जज की बेंच ने 7 जून को आदेश दिया कि रेग्यूलर कैडर के निरीक्षकों को प्रोन्नति दे दी जाए और एक्स कैडर से रेग्यूलर कैडर में भेजे गए पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति न दी जाए। इस आदेश को चुनौती दी गई थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story