7वां वेतन आयोगः अगस्त की सैलरी के साथ एकमुश्त मिलेगा पूरा एरियर

Rishi
Published on: 29 July 2016 6:18 PM GMT
7वां वेतन आयोगः अगस्त की सैलरी के साथ एकमुश्त मिलेगा पूरा एरियर
X

नई दिल्लीः करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने अगस्त 2016 की तनख्वाह के साथ ही 7वें वेतन आयोग का जनवरी 2016 से अभी तक का पूरा एरियर देने का फैसला किया है। बता दें कि वेतन आयोग के हिसाब से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 2.55 फीसदी बढ़ोत्‍तरी होने जा रही है।

क्या हुआ है फैसला?

-एरियर को इनकम टैक्स काटकर कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाएगा।

-वित्त मंत्रालय के मुताबिक नए वेतन ढांचे में 125 फीसदी महंगाई भत्ता भी शामिल होगा।

-ये महंगाई भत्ता पुराने वेतन के साथ मिल रहा था।

-नए वेतनमान के साथ महंगाई भत्ते की पहली किस्त के बारे में बाद में ऐलान किया जाएगा।

-जीपीएफ और एनपीएस के मद में जरूरी समायोजन के बाद बकाया वेतन अगस्त की सैलरी के साथ ही दे दिया जाएगा।

क्या है नई सैलरी?

-7वें वेतन आयोग के मुताबिक न्यूनतम वेतन 7 हजार की जगह 18 हजार रुपए महीना होगा।

-कैबिनेट सचिव स्तर पर नया वेतन 90 हजार की जगह 2.5 लाख रुपए महीना होगा।

-नई व्यवस्था में वेतन में बढ़ोतरी के लिए साल में दो दिन तय किए गए हैं।

-अब हर साल पहली जनवरी और पहली जुलाई को सालाना इन्क्रीमेंट होंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story