×

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर, जानिए कितना बढ़ा आपका वेतन

By
Published on: 29 Jun 2016 1:21 PM GMT
7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर, जानिए कितना बढ़ा आपका वेतन
X

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। सिफारिशों को मंजूरी देते हुए कैबिनेट ने कर्मचारियों के वेतन में 23.6 फीसदी की बढ़ोतरी की। बढ़ा हुआ वेतन कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से मिलेगा। साथ ही कर्मचारियों को बढ़ी सैलरी का एरियर भी मिलेगा। कैबिनेट ने मूल वेतन में 14.27 फीसदी और महंगाई सहित दूसरे भत्तों को मिलाकर कुल 23.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

उल्लेखनीय है कि इसका सीधा असर करीब एक करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और रिटायर हो चुके पूर्व कर्मियों के पेंशन पर पड़ेगा। जस्टिस माथुर की अध्यक्षता में गठित सातवें वेतन आयोग ने पिछले साल नवंबर में वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। बढ़ा हुआ वेतन 6 महीने के एरियर के साथ 1 अगस्त से मिलना शुरु हो जाएगा।

ये भी पढ़ें ...7वें वेतन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी, सैलरी में 23% बढ़ोत्तरी

जानिए कितनी बढ़ी सैलेरी...

-सिफारिशें लागू हो जाने के बाद केंद्रीय कर्मियों का न्यूनतम पे 7000 रुपए से बढ़कर 18000 रुपए हो जाएगा।

-इसी के साथ उच्चतम पे बैंड में ये सैलेरी इस वक़्त 90 हज़ार रुपए है जो बढ़कर 2,50,000 रुपए हो जाएगी।

-इसका मतलब है कि बेसिक पे में कम से कम 3 गुना और कुल वेतन में 23.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।

-वहीं पेंशन में 24 फीसदी का इजाफा हो जाएगा।

सिफारिश लागू होने के बाद ये होगा पे स्केल

7000 रुपए से बढ़कर 18000 रुपए

13500 रुपए से बढ़कर 35400 रुपए

21000 रुपए से बढ़कर 56100 रुपए

46100 रुपए से बढ़कर 118500 रुपए

80000 रुपए से बढ़कर 225000 रुपए

90000 रुपए से बढ़कर 250000 रुपए

ये भी पढ़ें ...GOOD NEWS: अब 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल, कैबिनेट की मिली मंजूरी

रिटायरमेंट लिमिट में बदलाव

-33 साल की सर्विस या 60 साल की उम्र, जो लिमिट पहले आ जाए रिटायरमेंट लिया जा सकता है।

-30 साल की सर्विस या 55 साल की उम्र के बाद वीआरएस का विकल्प होगा।

-ग्रेच्युटी लिमिट 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपए जबकि डीए लिमिट 50 फीसदी और ग्रेच्युटी लिमिट 25 फीसदी तक बढ़ा दी जाएगी।

मिलिट्री सर्विस पे में बदलाव

-सर्विस अफसरों के लिए 6,000 से 15,500, नर्सिंग अफसरों के लिए 4,200 से 10,800 जबकि जेसीओ/ओआरएस के लिए 2,000 से 52,000 रुपए मिलट्री सर्विस पे बढ़ाया गया है।

-वहीं सियाचिन और ऐसे ही दूसरी जगहों पर तैनात सैनिकों के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं।

एचआरए में भी बदलाव

-A, B1, B2 और C के लिए 25 फीसदी जबकि ग्रामीण इलाकों के लिए 20 फीसदी हाउस रेंट किया गया है।

-फिलहाल 10 से 30 फीसदी तक तक हाउस रेंट मिलता है।

ये भी पढ़ें ...18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, CCPA की बैठक में हुआ फैसला

बीते 70 सालों में सबसे कम इन्क्रीमेंट

-ये पिछले 70 सालों में हुआ सबसे कम इन्क्रीमेंट है।

-इस वेतन आयोग में औसतन 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि छठे पे कमीशन ने 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

सरकारी खजाने पर कितना पड़ेगा बोझ

-वेतन आयोग ने वेतन-भत्तों और पेंशन में 23.55 फीसदी सैलरी की सिफारिश की थी।

-इससे सरकारी खजाने पर करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

Next Story