TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रह-रहकर सुलग रहा सहारनपुर: र्इंट भट्ठे पर सो रहे लोगों पर हमला, एक की मौत

aman
By aman
Published on: 24 May 2017 1:50 PM IST
रह-रहकर सुलग रहा सहारनपुर: र्इंट भट्ठे पर सो रहे लोगों पर हमला, एक की मौत
X
रह-रहकर सुलग रहा सहारनपुर: र्इंट भट्ठे पर सो रहे लोगों पर हमला, एक की मौत

सहारनपुर: सहारनपुर में जातीय दंगा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। रातभर की शांति के बाद बुधवार (24 मई) को र्इंट भट्ठे पर सो रहे दो गैर दलितों पर उच्च जाति के लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी तरफ, थाना बड़गांव क्षेत्र में हो रहा जातीय बवाल अब दूसरे थाना क्षेत्रों तक फ़ैल गया है। बुधवार की दोपहर करीब पौने एक बजे अज्ञात हमलावरों ने एक ठाकुर बिरादरी के युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। मामले को लेकर जिला अस्पताल में जोरदार हंगामा किया।बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर करीब पौने एक बजे एक ठाकुर बिरादरी का युवक प्रदीप चौहान अपनी बाइक पर सवार होकर जनता रोड से गुजर रहा था, वह जैसे ही पुंंवारका ब्लाक के समीप पहुंचा तो एक बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने प्रदीप चौहार पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। सीने में गोली लगने के कारण प्रदीप गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लोगों की भीड़ को जमा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए।

मृतक आशीष के परिजनों को मिलेंगे 15 लाख रुपए

मंगलवार को एक खास बिरादरी के लोगों द्वारा किए गए हमले में गांव सुआखेडी के मृतक आशीष के परिजनों को पंद्रह लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। एक ही थाना क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही वारदातों से पूरे जिले में तनाव का माहौल है। प्रशासन भी समझ नहीं पा रहा कि इस आग को कैसे शांत किया जाए।

मायावती की सभा से लौटते वक्त हुआ हमला

ज्ञात हो, कि मंगलवार को बड़गांव थाना क्षेत्र के शब्बीरपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो एक सभा को संबोधित करने आई थीं। सभा ख़त्म होने के बाद आस-पास के गांवों के दलित अपने-अपने घरों को लौट रहे थे। तभी गांव चंदपुर के पास उच्च जाति के लोगों ने दलितों पर तलवारों से हमला बोल दिया था। इस हमले में गांव सुआखेडी निवासी आशीष की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

सोए लोगों पर किया हमला

इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन बुधवार सुबह करीब पांच बजे इसी थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में र्इंट भट्ठे पर सो रहे प्रजापति समाज के नितिन और यशपाल पर दलित समझकर हमला बोल दिया गया। अचानक हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। नितिन के हालत नाजुक को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि नितिन ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया है।

अब तक दो की मौत, आठ घायल

ठाकुर और दलितों के बीच हो रहे जातीय संघर्ष में मंगलवार से अब तक मरने वालों की संख्या दो और घायलों की संख्या आठ हो गई है। गांव मिर्जापुर में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

अंतिम स्लाइड में पढ़ें 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल...

एसएसपी ने की पुष्टि

एसएसपी सुभाष चंद दुबे ने मृतकों और घायलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ उपद्रवी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। अब तक 24 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। वहीं डीएम एनपी सिंह ने भी जिले के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

बड़गांव थाना छावनी में तब्दील

दलित और ठाकुर बाहुल्य बड़गांव थाना क्षेत्र के अमूमन सभी गांवों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूरे जिले की पुलिस फोर्स के अलावा आसपास के जिलों से पीएसी और पुलिस फोर्स को यहां बुला लिया गया है। इसके अलावा जिले के इस थाना क्षेत्र को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है। हर गांव में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी सुभाष चंद ने बताया कि आरपीएफ के जवानों के साथ साथ पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।

25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गांव शब्बीरपुर और चंदपुर में हुए जातीय उपद्रव के बाद लखनऊ से यहां आए अफसरों के दिशानिर्देश के बाद पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह 6 बजे से अब तक 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इस बाबत एसएसपी के पीआरओ की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि बड़गांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घटित वारदातों में शामिल रहे 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दीपक पुत्र सुरेंद्र, जसवीर पुत्र मामराज, सुखपाल पुत्र राजकुमार, पंकज पुत्र कुशल पाल, प्रमोद पुत्र श्याम सिंह, सोनू पुत्र चमेला, शुभम पुत्र बिजेंद्र, सोनू पुत्र शिव कुमार, रोहित पुत्र शिव कुमार, शेखर पुत्र बिजेंद्र, ओमपाल पुत्र भोजा, अंकुर पुत्र भजपाल, जसबीर पुत्र चंद्रभान, विनोद पुत्र तेलूराम, मेहर सिंह पुत्र पितांबर, अनिल पुत्र रामानंद, हिमांशु पुत्र संजय, विक्रम पुत्र कुशलपाल, हरपाल पुत्र बिशन सिंह, अमरीश पुत्र काला सिंह, अंकित पुत्र घनश्याम, सोनू पुत्र मांगेराम, अजीत सिंह पुत्र चरण सिंह, रोहत पुत्र चंद्रपाल व अभिषेक पुत्र अशोक कुमार शामिल हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story