×

AAP MLA अमानतुल्‍लाह खान गिरफ्तार, केजरीवाल बोले- मोदी जी ने करवाया

By
Published on: 24 July 2016 3:13 PM IST
AAP MLA अमानतुल्‍लाह खान गिरफ्तार, केजरीवाल बोले- मोदी जी ने करवाया
X

नई दिल्ली: एक महिला से बदसलूकी और धमकाने के आरोप में रविवार को दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के एमएलए अमानतुल्‍लाह खान को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस पर बौखलाए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि अभी अभी- मोदी जी ने आप के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला ?

-20 जुलाई को 35 साल की एक महिला ने एमएलए अमानतुल्‍लाह खान के खिलाफ धमकाने और सबूतों से छेड़छाड़ करने की शिकायत जामिया नगर थाने में दर्ज कराई गई थी।

-महिला ने शिकायत में बताया कि 10 जुलाई को वह एमएलए अमानतुल्‍लाह खान के दक्षिण दिल्‍ली में बाटला हाउस स्थित घर गई थी।

-वह वहां पर इलाके में बिजली सप्‍लाई की शिकायत लेकर गई थी।

-शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि एमएलए अमानतुल्‍लाह के घर पर उनके एक समर्थक ने उसे गालियां दी और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें ... हर बात पर केजरीवाल का निशाना मोदी, कॉलेज बिल्डिंग को लेकर भी कसा तंज

एमएलए अमानतुल्‍लाह ने क्या कहा ?

-एमएलए अमानतुल्‍लाह ने बताया कि वह 09 और 10 जुलाई को मेरठ में थे।

-जबकि उनके बच्‍चे कश्‍मीर गए हुए थे।

-इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक वी‍डियो और बातचीत का ब्‍यौरा जारी किया था।

-इसमें महिला को जामिया नगर थाने के एसएचओ कहते हैं किे वह रेप और मारने की धमकी देने का आरोप भी एफआईआर में लगाए।



Next Story