TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP सांसद योगी का राजनीतिक सफरः जानें कैसे बने अजय से अादित्‍य

Newstrack
Published on: 5 Jun 2016 2:10 PM IST
BJP सांसद योगी का राजनीतिक सफरः जानें कैसे बने अजय से अादित्‍य
X

[nextpage title="next" ]

yogi-aditya-nath

गोरखपुर: गोरखपुर से बीजेपी सांसद का आज बर्थडे है। बीजेपी कार्यकर्ता धूमधाम से उनका 44 वां बर्थडे मना रहे हैं। खुद को हिन्दुओं का रहनुमा बताने वाले योगी अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं। योगी आदित्यनाथ कभी लव जेहाद और धर्मांतरण तो कभी विवादित पोस्टर को लेकर विवादों में रहे हैं।

उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में पैदा हुए एक साधारण से इंसान कैसे बन गए इतने बड़े योगी। आइये आज हम आपको बता रहे हैं योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह की पूरी कहानी।

यह भी पढ़ें... योगी बोले- गोहत्यारों को 40-60 लाख, शहीदों को 20 लाख की सरकारी भीख

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

adityanath

आखिर कौन हैं योगी

-योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है। उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड में हुआ था।

-उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी किया है।

-वह गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं।

-आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं।

-वह हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है।

[/nextpage]

यह भी पढ़ें... VIDEO: योगी बोले-मंदिरों की तर्ज पर मस्जिदों में जाएं मुस्लिम महिलाएं

[nextpage title="next" ]

gorakhpur-yogi

ऐसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर

-अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया और योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

-यहीं से योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक पारी शुरू हुई है।

-1998 में गोरखपुर से 12वीं लोकसभा का चुनाव जीतकर योगी आदित्यनाथ संसद पहुंचे तो वह सबसे कम उम्र के सांसद थे।

-वह 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने। 1998 से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

gorakhpur

2014 में 5वीं बार बने सांसद

-योगी यूपी बीजेपी के बड़े चेहरे माने जाते थे। 2014 में पांचवी बार योगी सांसद बने।

-राजनीति के मैदान में आते ही योगी आदित्यनाथ ने सियासत की दूसरी डगर भी पकड़ ली।

-उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी।

-कट्टर हिंदुत्व की राह पर चलते हुए उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए।

-योगी विवादों में बने रहे, लेकिन उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई।

-2007 में गोरखपुर में दंगे हुए तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया।

-इसमें उनकी गिरफ्तारी हुई और इस पर कोहराम भी मचा। योगी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हुए।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bjp-mp

बीजेपी में योगी की धाक

-योगी आदित्यनाथ की हैसियत अब ऐसी बन गई थी कि जहां वो खड़े होते वहीं से सभा शुरू हो जाती।

-वह जो बोल देते हैं, उनके समर्थकों के लिए वो कानून हो जाता है

-यहीं नहीं, होली और दीपावली जैसे त्योहार कब मनाया जाएं, इसके लिए भी योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से ऐलान करते हैं।

-इसलिए गोरखपुर में हिुंदुओं के त्योहार एक दिन बाद मनाए जाते हैं।

-गोरखपुर और आसपास के इलाके में योगी आदित्यनाथ और उनकी हिंदू युवा वाहिनी की तूती बोलती है।

-बीजेपी में भी उनकी जबरदस्त धाक है। इसका प्रमाण यह है कि पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया था।

2008 में बाल-बाल बचे थे योगी

-सांसद योगी आदित्यनाथ पर 7 सितंबर 2008 को आजमगढ़ में जानलेवा हिंसक हमला हुआ था।

-इस हमले में वे बाल-बाल बचे थे, यह हमला इतना बड़ा था कि सौ से अधिक वाहनों को हमलावरों ने घेर लिया और लोगों को लहुलुहान कर दिया।

[/nextpage]



\
Newstrack

Newstrack

Next Story