TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 7 की मौत, 3 घायल

Manali Rastogi
Published on: 11 Jun 2018 10:17 AM IST
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 7 की मौत, 3 घायल
X

लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छात्रोंऔर टीचर समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसा, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संतकबीर नगर से प्रभा देवी डिग्री कॉलेज के 550 छात्र बसों में सवार होकर हरिद्वार टूर पर घूमने के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: बिहार के नालंदा में चलती बस में लगी आग, 8 लोगों की मौत, कई घायल

बस का डीजल ख़त्म होने पर अपनी दूसरी बस से डीजल निकालकर टंकी में डाल रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्र बस के उतरकर एक्सप्रेससवे पर घूमने लगे तभी अचानक लखनऊ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी और खड़े छात्रों को रौंदती हुई निकल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रों और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

वहीं, इस हादसे में मृतकों के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के हुआ हादसा

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर क़रीब सुबह 3:30 बजे पीआरबी 1646 को सूचना प्राप्त हुई कि एक बस नंबर यूपी 58 t 5976 का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें डिग्री कॉलेज के बीटीसी डीएलएड छात्र सवार हैं। ये छात्र प्रभा देवी डिग्री कॉलेज संतकबीर नगर से हरिद्वार टूर पर 12 बसों में करीब 550 छात्र जा रहे थे। मामला कन्नौज जनपद के थाना तालग्राम क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: एक चिंगारी ने जला दिया पूरा घर, काल के गाल में समाए 2 मासूम

सड़क दुर्घटना से ख़त्म होने वाले छात्रों व टीचरों के नाम है:

(1) महेश गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी निवासी संत कबीर नगर।

(2) विजय पुत्र हीरालाल निवासी हजरा खलीलाबाद संतकबीरनगर।

(3) मिथलेस पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी डकसरा संतकबीर नगर।

(4) विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी शाहजनवा गोरखपुर।

(5) अभय प्रताप पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी लवाई नगर खलीलाबाद संतकबीरनगर।

(6) सतीश पुत्र रामपहर निवासी शकुलीन नाथनगर संतकबीरनगर।

घायलों के नाम

(1) प्रमोद कुमार पुत्र उदयराज निवासी हरियावां मैदावाल बस्ती संतकबीरनगर।

(2) चिंतामणि पुत्र राजाराम निवासी जुगाई संतकबीरनगर।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story