×

रेप की कोशिश करने वाले का मर्डर, बिस्किट खिलाने ले गया था बच्ची

Newstrack
Published on: 2 Feb 2016 12:37 PM IST
रेप की कोशिश करने वाले का मर्डर, बिस्किट खिलाने ले गया था बच्ची
X

कानपुर: बिस्किट दिलाने के बहाने सात साल की मासूम के साथ रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। जब मासूम के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी युवक की बेरहमी ने पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं, उन्होंने मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह से कुचल दिया। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। आरोपी मृतक के परिजनों ने पीड़ित बच्ची के पिता और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

क्या है पूरा मामला?

- बिधनू थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में आरोपी मृतक लाखन सिंह (32) अपने परिवार के साथ रहता था।

- परिवार में पत्नी मुन्नी देवी और उसका एक छोटा भाई मिथुन है।

- लाखन रविवार को मोहल्ले में रहने वाली 7 साल की एक बच्ची को बिस्किट दिलाने के लिए दुकान ले गया।

- कुछ देर बाद उसने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।

- बच्ची जब रोने लगी तोआसपास के गांववाले वहां जमा हो गए।

- पीड़ित बच्ची के परिजन जब वहां पहुंचे, तब तक लाखन वहां से फरार हो चुका था।

- उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

झाड़ियों में मिला लाखन का शव

- रमईपुरपुर में झाड़ियों के किनारे मौरंग के ढेर में आरोपी लाखन का शव मिला।

- मृतक के चेहरे ,सीने ,पैर और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए।

- मृतक के परिजनों ने राजू और उसके साथी शानू, कपिल,सत्तन पर हत्या का आरोप लगाया है।

- उनका कहना है कि वो अक्सर बच्चों को टॉफी और बिस्किट दिलाता था।

- आज तक कभी किसी गांववाले ने उसकी शिकायत नहीं की थी।

- बिधनू थानाध्यक्ष रामलाल पांडेय के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है।

- आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story