TRENDING TAGS :
कर्नाटक निकाय चुनाव: कांग्रेस ने बनाई बढ़त, जीत के जश्न में एसिड हमला, 10 घायल
नई दिल्ली: कर्नाटक में निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसे लेकर राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। साथ ही पूरे देश में कांग्रेस ने जश्न मनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी बीच कर्नाटक के तुमकूर में पार्टी नेता इनायतुल्ला खान की जीत का जश्न मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एसिड से हमले की सूचना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हमले में 8 लोग घायल हुए हैं।
Karnataka: Eight people injured in an acid attack on the victory procession of winning Congress candidate Inayatullah Khan in Tumkur.More details awaited. #KarnatakaLocalBodyElections
— ANI (@ANI) September 3, 2018
अब तक 2664 में से 2267 पर आया परिणाम,कांग्रेस ने बनाई बढ़त
शहरी स्थानीय निकाय में हो रहे चुनाव में 2664 सीटों में से अब तक 2267 पर परिणाम घोषित हो गया है। इनमें कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस ने 846 सीटें, बीजेपी ने 788 और जेडीएस ने 307 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं 277 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं है।