×

BJP के पूर्व शिक्षा मंत्री पर एसिड अटैक, गनर समेत 5 झुलसे

Admin
Published on: 15 April 2016 10:44 AM IST
BJP के पूर्व शिक्षा मंत्री पर एसिड अटैक, गनर समेत 5 झुलसे
X

झांसी: बीजेपी के पूर्व बेसिक शिक्षा राज्‍यमंत्री रविंद्र शुक्ल पर जमीन के विवाद को लेकर गुरुवार को एसिड अटैक हुआ है। हमले में मंत्री के गनर सहित पांच और लोग घायल हो गए हैं। ये हमला शहर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ है। एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुुंच गए हैं। उन्‍होंने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सीपी दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें...एसिड अटैक में 8 लोग झुलसे,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी ने क्‍या कहा

-हमले के बाद पत्थर फेंक पूर्व मंत्री की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

-एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि पप्पू पटेरिया सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है।

-कुछ और भी आरोपी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें... अरुणिमा ने कहा- एसिड फेंकने वालों के साथ हो Tit for Tat जैसा बर्ताव

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

-रविंद्र शुक्ल बीजेपी शासन में बेसिक शिक्षा मंत्री रहे हैं, झांसी में उनका एक दैनिक अखबार भी है।

-बताया जा रहा है कि उनका झांसी के शहर कोतवाली इलाके में 657 स्क्वॉयर फीट जमीन पर विवाद चल रहा था।

-मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में चल रहे केस में गुरुवार को फैसला पूर्व मंत्री के पक्ष में आ गया।

-पूर्व मंत्री इसके बाद ही जमीन पर निर्माण कराने पहुंचे थे। वह जमीन के पास कार से बाहर थे। इसी दौरान उन पर हमला हो गया।

हमले के बाद पैदल भागकर थाने पहुंचे मंत्री

-पूर्व मंत्री पर जैसे से एसिड फेंका गया। उनके साथ मौजूद गनर ने जान पर खेल गया।

-वह पूर्व मंत्री को धक्का देते हुए खुद एसिड अटैक की चपेट में आ गया।

-पीठ पेट और हाथ कई जगह एसिड गिर गया। पूर्व मंत्री के पैरों पर एसिड गिरा।

-हमले के तुरंत बाद पैदल ही भागते हुए पूर्व मंत्री व गनर भाग कर थाने पहुंच गए।

रविंद्र शुक्‍ल ने बताया

-हमलावर पांच लोग थे, मंत्री ने इसके पीछे व्यापारी पप्पू पटेरिया व सर्राफा व्यवसायी राजू कमरया का हाथ बताया ।

-उन्होंने कहा कि राजू कमरया सोने की तस्करी करता है। पूर्व मंत्री ने उसे हवाला कारोबारी भी बताया है।

चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

-पूर्व मंत्री ने चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस पर एसएसपी मनोज तिवारी ने चौकी इंचार्ज सीपी दुबे को लाइन हाज़िर कर दिया।

-कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी के अनुसार इसमें मुख्य आरोपी पप्पू पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-एसएसपी ने बताया कि गनर को 5 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उसे बहादुरी के लिए सम्मानि‍त किया जाएगा।



Admin

Admin

Next Story