×

R.K. Studio: ऋषि बोले- स्टूडियो तो फिर बन जाएगा, आग ने कई यादें जला दीं

aman
By aman
Published on: 17 Sept 2017 12:47 AM IST
R.K. Studio: ऋषि बोले- स्टूडियो तो फिर बन जाएगा, आग ने कई यादें जला दीं
X

मुंबई: यहां के चेंबूर इलाके में स्थित मशहूर आर.के. फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। कम से कम 11 दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस ने पूर्वोत्तर मुंबई में इस बड़े स्टूडियो पहुंचकर एक घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।

स्टूडियो के संस्थापक राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'दुख की बात है, आरके स्टूडियोज में भीषण आग लग गई। हमने प्रतिष्ठित स्टेज-1 खो दिया है। शुक्र है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ और ना ही किसी को चोट आई है। आप सबकी चिंताओं की सरहाना करता हूं।'





'सुपर डांसर सीजन- 2' का था सेट

आग ने स्टूडियो के मुख्य शूटिंग स्थलों में से एक को गंवा दिया है। यह स्टेज डांस रियलिटी टीवी शो 'सुपर डांसर सीजन 2' का सेट था, लेकिन उस वक्त शूटिंग नहीं चल रही थी। इस 70 साल पुराने स्टूडियो के 800 वर्ग फीट भूतल पर फैली वाइरिंग में शॉर्ट सर्किट होना हादसे का कारण बताया जा रहा है।

नुकसान का आकलन अभी नहीं

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के सेट से एक सूत्र ने बताया कि स्टूडियो में आग लगने पर वहां कोई भी मौजूद नहीं था। इस हादसे में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था जब आग लगी। नुकसान की कीमत अभी तक नहीं पता चल पाई है। सूत्र ने कहा, 'हमने पिछले सप्ताह ही वहां शूट किया था। अगला शूट 29 और 30 सितंबर को लिया जाना है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

नहीं होगा शो स्थगित

बता दें कि 'सुपर डांसर सीजन 2' के दूसरे संस्करण में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिल्म निर्माता अनुराग बसु जज की भूमिका में होंगे। यह शो 30 सितंबर से टीवी पर प्रसारित होगा। इसके प्रोमो पहले ही टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं। जानकारी ये भी है कि इस शो के ऑडिशन के कार्यक्रम पहले ही शूट किए जा चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं हैं कि आगे लगने के कारण शो को स्थगित नहीं किया जाएगा। इसका पहला शो तय तारीख पर ही होगा।'

यहां कई बड़ी फिल्मों का हुआ है निर्माण

उल्लेखनीय है कि यह स्टूडियो कई बड़ी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है। जैसे- बरसात (1949), जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'मेरा नाम जोकर' (1970), ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म 'बॉबी' (1973), 'सत्य शिवम सुंदरम' (1978), 'प्रेम रोग' (1982), 'राम तेरी गंगा मैली' (1985), हिना आदि। आरके. स्टूडियो के संस्थापक व अभिनेता राज कपूर के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' थी। राज कपूर का निधन जून, 1988 में हुआ था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story