TRENDING TAGS :
IS ने ली काबुल में भारतीय दूतावास के पास ब्लास्ट की जिम्मेदारी, हमले में 80 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार (31 मई) सुबह जोरदार धमाका हुआ। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ये विस्फोट वजीर मोहम्मद अकबर खान क्षेत्र में हुआ।
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी में बुधवार (31 मई) की सुबह हुए भयानक फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में करीब 80 लोग मारे गए, जबकि लगभग 350 लोग घायल हुए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हम काबुल में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों और घायलों के परिवार के साथ हैं।" मोदी चार यूरोपीय देशों के छह दिवसीय दौरे पर है।
उन्होंने कहा, "भारत आतंकवाद के सभी तरह के प्रारूपों से निपटने के लिए अफगानिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। आतंकवाद को सहयोग कर रही ताकतों को हराने की जरूरत है।"
विस्फोट भारतीय दूतावास के पास हुआ है। हालांकि, धमाके में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाके से इमारत की खिड़कियां जरूर टूट गई हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इंडियन ऑफिशियल्स के सेफ होने की जानकारी दी।
आगे की स्लाइड में पीएम मोदी के ट्वीट...
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...
वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए अफगानिस्तान से संबंधित घटनाओं की रिपोर्टिग करने वाली जेसिका डोनाटी ने ट्वीट कर कहा, "भारी विस्फोट, हमारे ब्यूरो की सभी खिड़कियां और शीशे के ग्लास टूट गए हैं।"
कार बम ब्लास्ट
अफगानी ऑफिशियल्स को शक है कि ये कार बम ब्लास्ट था। हमले के बाद काबुल शहर के आसमान में धुएं का ऊंचा गुबार उठता नजर आ रहा है। अफगानिस्तान की टोलो न्यूज एजेंसी के मुताबिक हमले में घायल हुए ज्यादातर आम नागरिक हैं।