×

गुजरात के बाद यूपी में भी खुद को हिंदू साबित करने की जंग

aman
By aman
Published on: 22 Dec 2017 5:50 PM IST
गुजरात के बाद यूपी में भी खुद को हिंदू साबित करने की जंग
X

शारिब जाफरी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हिंदूवादी एजेंडे के खिलाफ अब विपक्ष भी सजग हो गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार (22 दिसंबर) को एक अजब सा हंगामा हुआ। हंगामा इस बात पर था, कि सपा, बसपा और कांग्रेस को मिलाकर पूरा विपक्ष बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे को खारिज करता दिखा। सबने यह बताने की कोशिश की बीजेपी की अपेक्षा वो ज़्यादा सच्चे हिन्दू हैं।

असली हिन्दू, नक़ली हिन्दू को लेकर काफी देर तक सदन में हंगामा बरपा रहा। अर्धकुम्भ प्रयागराज 2019 का नाम बदल कर 'कुम्भ प्रयागराज 2019' किए जाने पर विपक्षी दलों ने इसे सनातन धर्म, पुराण और वेदों खिलाफ बताते हुए सरकार को हिन्दू विरोधी सरकार क़रार दिया। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने एकजुट होकर सरकार पर हमला बोला। विपक्षी दलों के हमलों का जवाब सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, कि 'कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले और मंदिर का ताला खुलवाकर बंद कराने वाले कभी असली हिन्दू नहीं हो सकते।'

अर्धकुम्भ को कुम्भ किए जाने पर सदन में हंगामा

विधानसभा में अर्धकुम्भ प्रयागराज 2019 का नाम बदलकर कुम्भ प्रयागराज 2019 किए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। सरकार ने सदन में मेला प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव पेश किया था। प्रस्ताव में कुम्भ प्रयागराज 2019 के अलावा महाकुम्भ की बेहतर व्यवस्था के लिए प्राधिकरण के गठन पर बहस शुरू हुई। बहस में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने अर्धकुम्भ का नाम बदलकर कुम्भ प्रयागराज 2019 किए जाने पर विरोध जताया। कहा, कि 'राशियों के अनुसार ही इस तरह की व्यवस्था रही है कि 6 वर्ष पर अर्धकुम्भ, 12 वर्ष कुम्भ और 144 वर्ष पर महाकुम्भ का आयोजन होता रहा है। लेकिन सरकार बहुमत के घमंड में पुराण, वेद और ऋषि मुनियों को सरकार गलत साबित करने पर तुली है। ऐसा कर सरकार सनातन धर्म, पुराण और वेदों का अपमान कर रही है।'

वाकआउट कर गए

सदन में अर्धकुम्भ का नाम बदल कर कुम्भ प्रयागराज 2019 किए जाने का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आकर नारेबाज़ी करने लगे। फिर सदन से वाकआउट कर गए। इस मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सदस्य भी सपा के साथ थे।

सरकार ने विपक्षियों पर किया पलटवार

हंगामे के बाद सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने विपक्षियों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, कि 'कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले, भगवान राम का विरोध करने वाले, केरल में खुलेआम बछड़े को काटने वाले और मंदिर का ताला खुलवाकर बंद कराने वाले कभी असली हिन्दू नहीं हो सकते। उन्होंने विपक्षियों को वेद और पुराण पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में कोई भी चीज़ आधी नहीं है। इसी लिए अर्धकुम्भ प्रयागराज 2019 का नाम बदलकर कुम्भ प्रयागराज 2019 किया गया।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story