×

दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर आवाजाही शुरू, पटरी से हटाई गईं बोगियां

By
Published on: 2 May 2016 8:33 PM IST
दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर आवाजाही शुरू, पटरी से हटाई गईं बोगियां
X

हापुड़: दिल्ली से फैजाबाद जा रही पद्मावत एक्सप्रेस (14206) के आठ डिब्बे रविवार रात गढ़मुक्तेश्वर के पास पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए थे। हादसे की वजह से दिल्ली-मुरादाबाद रूट बंद हो गया था, जिसे सोमवार शाम एक बार फिर चालू कर दिया गया। ट्रैक ठीक होने के बाद काशी विश्वनाथ ट्रेन इस ट्रैक से होकर गुज़री।

दुर्घटनाग्रस्त पद्मावत एक्सप्रेस की सभी आठ बोगियों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है।

हादसे के कारण 40 ट्रेनों के रूट बदले गए थे।

ये भी पढ़ें ...पद्मावत एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतरे, दर्जनों यात्री घायल-रूट बंद

कब हुआ था हादसा ?

हादसा रविवार रात नौ बजकर पांच मिनट पर बृजघाट स्टेशन से कुछ दूर अल्लाबख्शपुर में हुआ। दुर्घटनास्थल हापुड़ से करीब 40 किलोमीटर दूर है।



Next Story