TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पब्लिक प्‍लेस पर की टॉयलेट तो नगर निगम काटेगा चालान, 26 पर एक्‍शन

Admin
Published on: 8 April 2016 3:31 PM IST
पब्लिक प्‍लेस पर की टॉयलेट तो नगर निगम काटेगा चालान, 26 पर एक्‍शन
X

आगराः पब्लिक प्लेस पर गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। गुरुवार को सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने के आरोप में 26 लोगों पर कार्रवाई की गई है। नगर निगम की टीम ने मौके पर ही इनके चालान काट दिए।

क्‍या है पूरा मामला

-महानगर क्षेत्र के नूरी गेट के निवासियों ने गंदगी की शिकायत की।

-यहां पेठे का काम होने से सड़कों के साथ नालों में गंदगी फैली रहती है। इससे स्थानीय लोग परेशान रहते हैं।

-शिकायत पर एसीएम(पंचम) ने नगर निगम अधिकारियों के साथ नूरी दरवाजा क्षेत्र पहुंचे।

-इस दौरान यहां गंदगी पाई गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने भी इसपर शिकायत की।

यह भी पढ़ें... VIDEO:खुले में शौच करने वालों पर DM ने बरसाए फूल,गंदगी पर डलवाई मिट्टी

26 पर हुई कार्रवाई

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) ने 26 लोगों पर धारा 133(1) में कार्रवाई की।

-उन्‍होंने कहा कि पब्लिक प्लेस पर गंदगी फैलाने वालों की शिकायत डीएम कार्यालय में की जा सकती है।

टॉयलेट करने पर नगर निगम मौके पर काटेगा चालान

-सार्वजनिक स्थल पर टॉयलेट करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

-इस तरह के केस में नगर निगम की टीम मौके पर ही चालान भी काट सकती है।

-इस तरह की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन यह नियमित नहीं हो रही है।

-इसके चलते लोग पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट करने के साथ ही गंदगी भी फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें... आज भी मैला ढो रहीं महिलाएं, आजादी के बाद भी जारी हैं कुप्रथा

सड़कों से लेकर कार्यालयों में गंदगी

शहर में सड़कों से लेकर सरकारी कार्यालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

लोग इधर-उधर थूक देते हैं और गंदगी फैलाते रहते हैं,फिलहाल इन पर अभी कोई नकेल नहीं कसी जा सकी है।



\
Admin

Admin

Next Story