×

ताजनगरी को मिला पहला ड्रोन कैमरा,ट्रैफिक और अपराधियों पर रखेगा नजर

Admin
Published on: 25 March 2016 11:59 AM IST
ताजनगरी को मिला पहला ड्रोन कैमरा,ट्रैफिक और अपराधियों पर रखेगा  नजर
X

आगराः ताजनगरी आगरा को ड्रोन कैमरा के रूप में ब्रह्मास्त्र मिला है जो ट्रैफिक कण्ट्रोल करने के साथ साथ अपराधियों पर भी अपनी पैनी नजर रखेगा। शहर में विभिन्न समुदायों के जुलूसों की निगरानी तथा कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिये ड्रोन कैमरा सहायक सिद्ध होगा। ड्रोन कैमरा सिटी के ट्रैफिक का हाल जानकर उसे कंट्रोल करेगा।

अक्सर आती हैं जाम की शिकायतें

-शहर में अक्सर जाम की समस्या सामने आती रहती है।

-शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक किया जा रहा है।

-इसके तहत पहले मेन चौराहों पर सिग्नल सिस्टम के साथ-साथ सोशल साइट्स पर ट्रैफिक की अपडेट डाली जा रही है।

-गूगल मैप का भी सहारा लिया जा रहा है।

dron2

यह भी पढ़ें…लकड़ी का बनता जा रहा ताजमहल, सैलानियों के कदमों तले घिस रहा संगमरमर

ट्रैफिक की समस्या का होगा समाधान

-एसपी ट्रैफिक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ड्रोन कैमरे की मदद से कुछ मिनटों में ही किसी भी चौराहे पर जाम लगने का कारण पता चल जाएगा।

-उन्होंने कहा कि इसकी मदद से शहर की सड़कों पर होने वाले अपराधो में अपराधी जल्दी चिन्हित किये जा सकेंगे।

-कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिये भी ड्रोन कैमरा काफी सहायक साबित होगा।

-यही नहीं उपद्रवियों को काबू में करने के साथ साथ चुनावों में राजनीतिक नेताओं की जनसभाओं की निगरानी भी ड्रोन कैमरे से की जा सकेगी।

-इसके लिए ट्रैफिक पुलिस करीब 10 लाख रुपए खर्च कर रही है।

dron5

चार किमी का एरिया करेगा कवर

-ड्रोन कैमरा बनाने वाली कंपनी के एम डी राजिव यादव ने कहा कि ये कैमरा ४ किमी तक काम करेगा।

-४० से ४५ मिनट का बैटरी बैक अप के साथ ये करीब १ किमी तक ऊंचाई तक जा सकेगा।

-इसमें नाईट विजन ज़ूम कैमरा रहेगा जिस से छत पर रखी छोटी से छोटी चीज को भी रिकॉर्ड करेगा।

-इस कैमरे में ऑटो पायलट और ऑटो लैंडिंग का विकल्प उपलब्ध होगा जिससे की जरुरत पड़ने पर इसे टार्गेट के हिसाब से काम करा सकते है।

-उन्होंने कहा कि ये कैमरा २ से ढाई किलो वजन लेकर उड़ सकता है।

-इसकी मदद से उपद्रवियों को काबू करने के लिए मिर्ची बम आदि भी गिराए जा सकते है।

dron7

यह भी पढ़ें…ताजमहल की खूबसूरती रहेगी कायम, धुएं से बचाएगा ये नया प्रोजेक्ट

साम्प्रदायिक तनाव में चिन्हित होंगे उपद्रवी

-अक्सर निकलने वाले धार्मिक जुलूसों की निगरानी में यह ड्रोन कैमरा बहुत कारगर साबित होगा।

-कुछ दिनों पहले जुलूस के दौरान शहर में दो संप्रदायों के बीच विवाद हो गया था।

-उस समय लोग घरों की छतों पर जमा होकर पथराव कर रहे थे।

-ड्रोन कैमरा यह जानकारी पहले दे देगा कि सांप्रदायिक विवाद वाले इलाकों में घर की छतों पर अराजक तत्वों ने क्या-क्या जमा कर रखा है।

-साथ ही इस कैमरे की मदद से मिर्ची बम भी गिराया जा सकता है जिस से किसी भी क्षेत्र में हो रहे उपद्रव को कंट्रोल किया जा सकेगा।

dron4

प्रदेश में पहला ड्रोन कैमरा आगरा शहर को मिला

-पूरे प्रदेश के १२ जिलो में ये ड्रोन कैमरे काम करेंगे लेकिन सबसे पहला कैमरा आगरा को मिला है जो 15 दिन बाद से काम करना शुरू कर देगा।

-शुक्रवार को इसका पालीवाल पार्क में सफल प्रयोग किया गया।

-इस ड्रोन कैमरे को पालीवाल पार्क से लालकिला तक लगभग ४०० मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया गया।

-इस दौरान कैमरे के रास्ते में पड़ने वाली हर सड़क की रिकॉर्डिंग दर्ज हुई।

कौन कौन रहा मौजूद

-एसपी ट्राफिक राजेश कुमार सिंह

-एसपी सिटी सुशिल कुमार धुले

-एसपी ग्रामीण बबीता साहू

-एएसपी अनुराग वत्स

-एएसपी अशोक कुमार सिंह

-सीओ असीम चौधरी

-बी एस त्यागी

-मनीषा सिंह

-राजेन्द्र यादव सहित कई क्षेत्राधिकारी ट्रायल के दौरान मौजूद रहे।



Admin

Admin

Next Story