×

असदुद्दीन ओवैसी का एेेलान-कथित ISIS आतंकियों को देंगे कानूनी मदद

Rishi
Published on: 2 July 2016 6:42 AM IST
असदुद्दीन ओवैसी का एेेलान-कथित ISIS आतंकियों को देंगे कानूनी मदद
X

हैदराबाद: एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी उन युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी, जिन्हें एनआईए ने आईएसआईएस के कथित माड्यूल में शामिल होने के आरोप में अरेस्‍ट किया है। ओवैसी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती।

ओवैसी ने क्या कहा?

-असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की।

-ओवैसी के मुताबिक परिजनों ने दावा किया कि युवक बेगुनाह हैं।

-इसके बाद ही उन्होंने एक सीनियर एडवोकेट से सभी युवकों को कानूनी मदद देने को कहा।

-ओवैसी ने साथ ही आतंकवाद का समर्थन न करने की भी बात कही।

और क्या बोले ओवैसी?

-कल ये लड़के दोषी नहीं पाए गए, तो उनकी जिंदगी की राह आसान कौन बनाएगा।

-भारत पर अगर कोई हमला करेगा, तो हम उसके सामने खड़े होंगे।

-एनआईए क्या लिखित में दे सकता है कि युवक दोषी न हुए तो संबंधित अफसरों को सस्पेंड करेगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story