×

इराक में हवाई हमलों में 13 आईएस आतंकवादी ढेर, बैठक को बनाया गया था निशाना

By
Published on: 14 May 2017 11:38 AM IST
इराक में हवाई हमलों में 13 आईएस आतंकवादी ढेर, बैठक को बनाया गया था निशाना
X

बगदाद, (आईएएनएस): इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में इराकी विमानों द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों की एक बैठक को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में 13 आतंकवादी ढेर हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराक के संयुक्त ऑपरेशन्स कमांड (जेओसी) ने एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को इराकी विमानों द्वारा सीरिया के सीमावर्ती शहर अल-कैम में आईएस के एक ठिकाने पर हवाई हमले किए गए, जहां कुछ आईएस आतंकवादी बैठक कर रहे थे।

बयान के अनुसार आईएस आतंकवादी इस महीने आने वाले रमजान के पवित्र महीने में नागरिक ठिकानों, हदीथ और रुतबा शहरों और बगदाद और पड़ोसी देश जॉर्डन पर हमलों की योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे।

बयान के अनुसार, बैठक स्थल को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों और आईएस के आठ अन्य ठिकानों पर की गई बमबारी में 13 आईएस आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।



Next Story