TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सपा कार्यालय के सामने भिड़े अखिलेश और शिवपाल समर्थक, कई राउंड हुई मारपीट

By
Published on: 24 Oct 2016 10:32 AM IST
सपा कार्यालय के सामने भिड़े अखिलेश और शिवपाल समर्थक, कई राउंड हुई मारपीट
X

लखनऊ: पारिवारिक कलह के बीच सोमवार को सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश और शिवपाल के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं। उनके बीच कई राउंड मारपीट हुई है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यायल पर अहम मीटिंग बुलाई थी। इसी दौरान सीएम अखिलेश मंच पर बोल रहे थे और बीच में ही एमएलसी आशू मलिक ने उनका माइक छीन लिया और फिर विवाद बढ़ गया ।

कैसे शुरू हुआ झगड़ा

-अमरसिंह की तरफ से एक लेटर लिखा गया था जिसमें अखिलेश को औरंगजेब और मुलायम को शाहजहां बताया गया था

-इस पर मुलायम ने मंच पर आशू मलिक को बोलने के लिए बुलाया

-आशू मलिक मंच पर गए और सीएम अखिलेश के कंधे पर हांथ रखकर खड़े हो गए।

-आशू मलिक की इस हरकत से अखिलेश समर्थक नाराज हो गए।

-सीएम ने जब माइक पर बोलना चाहा तो उनको माइक नहीं दिया है।

-इसके बाद अचानक सपा कार्यालय के अंदर माहौल बिगड़ गया।

-मुख्‍यमंत्री ने अपने पिता और शिवपाल के पैर छुए।

-अखिलेश के समर्थक अमर सिंह को दलाल कह रहे हैं एक एमएलसी पर भी आरोप लगा रहे हैंं।

-शिवपाल ने मुख्‍यमंत्री से कहा छूठ क्‍यों बोलेते हो।

-सीएम पर आरोप लगाया गया कि मुजफ्फरनगर दंगों में आपने मुसलमानों को साथ नहीं दिया।

-सीएम ने नेताजी से पूछा आज मेरा जन्‍मदिन है बधाई नहीं दी

राष्ट्रीय महासचिव ने बताया आंखों देखा हाल

-समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव हमजा बिलाल ने बाहर आकर आंखों देखा हाल बताया।

-मंच पर सारेे गिले शिकवे दूर हो गए थे।

-सीएम ने शिवपाल के पैर छूकर सारा मामला ख़त्‍म कर दिया था।

-तभी मुलायम सिह ने एक चिट्ठी का जिक्र किया जिसमें लिखा था मुसलमान अखिलेश के साथ नहीं हैंं।

-अखिलेश जी ने कहा कि हमे वो चिट्ठी दिखाई जाए पर मुलायाम सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

-इस पर अखिलेश ने माइक से दुबारा इस बात की मांग की।

-इसके बाद शिवपाल उठकर आए। इसी बीच आशु मालिक ने सीएम से माइक छीनकर पीछे जाने को कहा।

-इस पर अखिलेश को बुरा लगा और वो बाहर चले गए इसके बाद कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए।

-अलिखेश समर्थक आशू मालिक पर हमला बोल देना चाहते थे, लेकिन आशूू मालिक समर्थकों की भीड़ में से भाग निकले।



\

Next Story