×

CM अखिलेश ने 'चाचा' को किया चैलेंज, कहा-युवा जिसके साथ उसी की होगी सरकार

By
Published on: 17 Sept 2016 10:27 AM IST
CM अखिलेश ने चाचा को किया चैलेंज, कहा-युवा जिसके साथ उसी की होगी सरकार
X

akhilesh fan protest

लखनऊ: सपा में पिछले 6 दिनों से सियासी महासंग्राम जारी है। सीएम ने शुक्रवार को अपने आवास 5 केडी पर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की । साथ अप्रत्‍यक्ष रूप से अपने चाचा शिवपाल को चैलेंज भी किया है। उन्‍होंने कहा कि यूथ जिसके साथ सरकार उसकी । सीएम ने शिवपाल का नाम लिए बगैर कहा कि नए प्रदेश अध्‍यक्ष को बधाई।

सीएम को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने और उनकी जगह पर शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में अखिलेश समर्थक शनिवार को सड़कों पर उतर आए । शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अमर सिंह के पोस्‍टर पर जूते मारे और उसे फाड़ दिया। सपा यूथ विंग से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि वो शिवपाल के साथ काम नहीं कर सकते ।

यूपी सरकार में बढ़ा शिवपाल का कद

-शिवपाल यादव को उनके पुराने विभाग लौटाए गए हैं।

-साथ ही 2 नए विभाग लघु सिचाई और चिकित्‍सा शिक्षा दे दिए गए हैं।

-अब कुल मिलाकर उनके पास 13 विभाग हो गए हैं।

-लेकिन पीडब्लूडी विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है।

-शिवपाल यादव का यूपी सरकार में कद बढ़ाया गया है।

-शिवपाल पदेश अध्‍यक्ष बने रहेंगे वहीं सीएम अखिलेश को संसदीय बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है।

-शनिवार सुबह से सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश के समर्थन में आए यूथ के नेता अब मुलायम के घर पर पहुंच गए थे।

-वह सीएम अखिलेश को प्रदेश अध्‍यक्ष पद वापस देने की मांग कर रहे थे।

-हालात बिगड़ते देख सीएम ने सभी समर्थकों को अपने आवास 5 केडी बुलाया था।

क्‍या कहा था सुनील सिंह ने

अखिलेश के कट्टर समर्थक और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि प्रदेश भर से सारे यूथ पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। सपा का यूथ विंग अखिलेश को फिर से प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहा है। जब तक अखिलेश को प्रदेश अध्‍यक्ष नहीं बनाया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें... शिवपाल के आवास के बाहर जुटे समर्थक, बोले- लक्ष्मण की तरह दिया नेताजी का साथ

लोहिया वाहिनी, युवजन सभा, छात्र सभा और यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता अखिलेश के समर्थन में मैदान में उतरे।

मो. एबाद, राजपाल कश्यप भी इस प्रदर्शन में आए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सपा मुखिया मुलायम सिंह तक मैसेज पहुंचे। हम शिवपाल के साथ काम नहीं करेंगे।

अखिलेश ने समर्थकों को समझाया

-अखिलेश ने समर्थकों को शांति बनाए रखने की अपील की।

-सीएम ने कहा कि जिसके साथ युवा हैं सरकार उसकी है।

-परोक्ष रूप से उनका इसारा शिवपाल यादव की ओर था।

-मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे अखिलेश समर्थक।

यह भी पढ़ें... शिवपाल का अखिलेश को जवाब, बोले- न हो कुर्सी का अहंकार, नहीं बनना चाहता CM

सपा प्रदेश कार्यालय के बाहर क्‍या हो रहा है....

-सीएम अखिलेश ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की।

-सीएम अखिलेश शिवपाल से मिलने उनके घर गए थे।

-इससे पहले कार्यकर्ताओं ने कुछ गाड़ियों के कांच तोड़े, पार्टी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।

-कार्यकर्ताओं के हाथ में सपा का झंडा और सीएम अखिलेश यादव का पोस्टर था।

यह भी पढ़ें...PHOTOS जो दिखा रही हैं शिवपाल की शक्ति, ऐसा है चाहने वालों का रिएक्शन

-शनिवार सुबह से ही पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर नारेबाजी कर रहे थे।

-इनका कहना था कि अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष का पद वापस दिया जाए।

-बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ राजपाल कश्यप और सुनील सिंह साजन भी मौजूद थे।

-सपा कार्यालय के गेट के सामने बैठे लोहिया वाहिनी और यूथ ब्रिगेड के नेता शामिल थे।

सुनील सिंह साजन ने क्या कहा

-साजन ने कहा कि वह नेता जी के सामने अपनी बात रखने आए हैं।

-अगर अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहेंगे तो प्रदेश भर से यूथ ब्रिगेड के नेता भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे।

-वह मुलायम सिंह के सामने अपनी बात रखेंगे।

-यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो इस सवाल पर उनका कहना है कि वह एक साधारण कार्यकर्ता की तरह 2017 के चुनाव के लिए गाव गांव और घर घर जाकर सरकार की नीतियों का प्रसार करेंगे।

सपा मुखिया और सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें सिखाया है कि अपनी बात पार्टी फॉर्म पर रखी जाए।

यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने क्‍या कहा

-मोहम्मद एबाद का कहना है कि यह टीस अखिलेश की नहीं नवजवानों की है।

-समाजवादी पार्टी के चारों युवा प्रदेश अध्यक्ष नेता जी के फैसले के खिलाफ शिवपाल की अध्यक्षता में काम नहीं करेंगे।

-पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं ।

-जब तक सीएम अखिलेश का सम्‍मान वापस नहीं मिलता तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा ।

-एमएलसी आनंद भदौरिया ने मुलायम से मांग की

-आनंद भदौरिया ने कहा कि पार्टी को अब युवा हाथों को सौंप देना चाहिए।

-एमएलसी आनंद भदौरिया ने मुलायम सिंह यादव से नेतृत्व बदलने की मांग की है।

-भदौरिया ने कहा कि युद्ध के बीच में ही सेनापति न बदलें।

क्या कह रहे हैं अखिलेश के समर्थक

-अखिलेश यादव के समर्थकों का कहना है-सीएम विकास पुरुष हैं,4 साल में उन्होंने बहुत काम किया है।

-अखिलेश जैसा विकास किसी भी राज्य के CM ने नहीं किया।

-नेताजी के खिलाफ कोई नहीं सिर्फ एक बात है कि अखिलेश जी को प्रदेश अध्यक्ष पद वापस दिया जाए।

-लखनऊ-सब नेताजी की बात मानते हैं। नेताजी ने सबका सम्मान लौटाया,CM का भी सम्मान लौटाएं।

-लखनऊ-नेताजी निराश नहीं करेंगे,जब तक अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाते प्रदर्शन जारी रहेगा।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें सीएम ने गवर्नर को लिखा लेटर...

cm latter

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए प्रदर्शन की फोटोज और वीडियो...

amar-singh-jpg-shooj

akhilesh-yadav

lucknow

yuva

samajwadi-party, protest

youth-ving

youth

sp-office

sapa

samajwadi-parti



Next Story