×

सपा-बसपा को सांप-छूछंदर बताने वाले योगी के बयान पर भड़के अखिलेश

aman
By aman
Published on: 7 March 2018 3:48 PM IST
सपा-बसपा को सांप-छूछंदर बताने वाले योगी के बयान पर भड़के अखिलेश
X
सपा-बसपा को सांप-छूछंदर बताने के योगी के बयान पर भड़के अखिलेश

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा की गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में गठबंधन को सांप और छछूंदर बताने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार (07 मार्च) को जमकर भड़के। कहा, कि 'उन्हें सदन में रोते और गूंगा बने होते देखा है।'

उन्होंने कहा, बसपा प्रमुख मायावती के कार्यकाल में दंगा भड़काने के आरोप में उस वक्त सांसद रहे आदित्यनाथ को मायावती ने गिरफ्तार कराया था। जेल में एक रात रहने के बाद आदित्यनाथ ने लोकसभा में रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया था।

बीजेपी ने बांटने के अलावा और किया ही क्या?

अखिलेश ने कहा, कि सपा को उपचुनाव में जो दल समर्थन कर रहे हैं, वो बधाई के प़ात्र हैं। उन्होंने कहा कि वो खुद इंजीनियर हैं तो गोरखपुर से सपा प्रत्याशी भी इंजीनियर हैं।' 'लाल टोपी' पर योगी के हमले को भी अखिलेश ने मुद्दा बनाया। योगी के हिन्दू होने और ईद नहीं मनाने के बयान पर भी अखिलेश गरजे और कहा कि बीजेपी ने लोगों को बांटने के अलावा और किया ही क्या है?

सबसे अधिक सब स्टेशन हमने बनाया

उन्होंने कहा, कि बीजेपी सरकार राज्य में काम के जो भी दावे करे लेकिन सीएम अपने कार्यकाल में सपा से ज्यादा काम करके दिखा दें, तो मानूंगा। बिजली सपा सरकार ने ज्यादा दी। काम भी खूब किया। सबसे अधिक सब स्टेशन बनाया। एक यूनिट भी बिजली बीजेपी बनाई हो तो वो बताएं।'

ये भी बोले अखिलेश

सपा अध्यक्ष ने कहा, कि 'सरकार के मंत्री ही सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को सपा सरकार ने 500 बेड का अस्पताल बनाने का पैसा दिया। काम पर बीजेपी सपा का मुकाबला नहीं कर सकती। बीजेपी ने माताओं की समाजवादी पेंशन छीन ली। सपा जो कहती है वह करती हैं। एम्स के लिए सपा सरकार ने जमीन दी पर बीजेपी सरकार बना नही पा रही है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story