×

CM अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कहा- 2018 तक हूं MLC

aman
By aman
Published on: 27 Jan 2017 8:00 PM IST
CM अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कहा- 2018 तक हूं MLC
X

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतरेंगे। शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अखिलेश ने साफ कर दिया कि वे यूपी की किसी भी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। क्योंकि वे विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हैं और उनका कार्यकाल 2018 तक है।

सीएम अखिलेश यादव ने साफ-साफ कहा कि वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, लेकिन खुद कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश ने कहा, कुछ समाचार माध्यमों के जरिए ये फैलाया जा रहा है कि मैं लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा। ये सब बकवासबाजी है।'

इसी बैठक में सीएम अखिलेश यादव ने शारदा प्रसाद का पेंच कसते हुए साफ़-साफ़ कहा- मीडिया में खबर लीक करते हो तुम।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story