×

जवाब में अखिलेश बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनाना भूल कैसे थी, यह नेताजी से ही पूछें

aman
By aman
Published on: 8 May 2017 5:58 PM IST
जवाब में अखिलेश बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनाना भूल कैसे थी, यह नेताजी से ही पूछें
X
जवाब में अखिलेश बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनाना भूल कैसे थी, यह नेताजी से ही पूछें

कानपुर: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा है कि 'उन्हें मुख्यमंत्री बनाना भूल थी, तो कैसे? यह सवाल नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से ही पूछा जाए।'

ये भी पढ़ें ...मुलायम बोले- अगर शिवपाल ने रामगोपाल को ‘शकुनी’ कहा, तो इसमें गलत क्या है

पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर के घर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने मुलायम के बयान पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, 'नेताजी ने क्यों कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाकर उन्होंने भूल की। यह सवाल उन्हीं (मुलायम) से करें।' इसके आगे वह इस बारे में कुछ नहीं बोले।

ये भी पढ़ें ...‘नेताजी’ के समर्थन में आईं छोटी बहू अपर्णा, कहा- अखिलेश भैया अब तो पूरा करें अपना वादा

कोई कुछ करे, मुझे लेना-देना नहीं

वहीं, चाचा शिवपाल यादव के नए मोर्चा बनाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'कोई कुछ करे, मुझे लेना-देना नहीं है। मैं तो सपा की सदस्यता का अभियान चला रहा हूं। सपा को मजबूत करने में जुटा हूं।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

कहा था- आस्तीन के सांपों को पहचानना आता है

बता दें, कि शिवपाल ने जिस दिन सेक्युलर मोर्चा बनाने की घोषणा की थी, उसी दिन अखिलेश ने शिवपाल का नाम लिए बगैर कहा था उन्हें 'आस्तीन के सांपों को पहचानना आता है।' वहीं पार्टी महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव भी शिवपाल को पार्टी को बर्बाद करने वाला बता चुके हैं।

ये भी पढ़ें ...आखिरकार अखिलेश ने खोला राज, PM मोदी के कान में क्या कहा था मुलायम सिंह ने?

पार्टी को फिर से इकठ्ठा करो, लेकिन वो...

वहीं, कानपुर में ही शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कि 'उन्होंने अखिलेश से अनुरोध किया है कि नेताजी को वापस राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दो। परिवार और पार्टी को फिर से इकठ्ठा करो, लेकिन वो सबको निकाल रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी कमजोर हुई और चुनाव में 230 से 47 सीटों पर आ गए। अगर सब लोग मिलकर लड़ते और नेता जी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष होते तो सपा सरकार फिर सत्ता में होती। हम समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना रहे हैं, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी होंगे। यह बात शिवपाल ने सपा नेता लाल सिंह तोमर के बेटे के रिसेप्शन के कार्यक्रम में कही।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story