×

शहीद दरोगा संतोष यादव के परिजनों से मिले अखिलेश, 50 लाख देने का ऐलान

By
Published on: 21 Jun 2016 3:47 PM IST
शहीद दरोगा संतोष यादव के परिजनों से मिले अखिलेश, 50 लाख देने का ऐलान
X

जौनपुर: सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को जवाहर बाग हिंसा के दौरान शहीद दरोगा संतोष यादव के जौनपुर स्थित घर पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी और दरोगा संतोष यादव के परिवार को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।

'जवाहर बाग हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण'

-सीएम अखिलेश यादव ने मथुरा हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

-कई राजनीतिक दल अब इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं।

-बीजेपी जैसी पार्टियों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है।

-जब पार्टियों के पास मुद्दा नहीं रहता तो वे कैराना और मथुरा जैसे मुद्दों पर राजनीति की साजिश करने लगते हैं।

हमेशा शहीदों के परिवार के साथ हैं

-सीएम अखिलेश ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवार के साथ खड़े हैं।

-उनकी मदद करना सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

-उन्होंने कहा, हमने दोनों शहीदों के परिवार वालों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।

केंद्र सरकार ने दो साल में क्या बदलाव किया ?

-बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी सरकार काम करती है।

-वहीं बीजेपी सिर्फ सब्जबाग दिखाती है।

-केंद्र सरकार के दो साल हो गए हैं, लेकिन बदलाव नहीं दिखा रहा।



Next Story