TRENDING TAGS :
गठबंधन पर अखिलेश बोले- रिश्ता बनाने की बात आएगी तो बढ़ाएंगे हाथ
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार (17 नवंबर) को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उनके निशाने पर प्रदेश की योगी सरकार रही। अखिलेश ने कहा, हमारी सरकार चली गई फिर भी काम दिख रहा है, लेकिन इनके आठ महीने में भी कोई काम नहीं दिख रहा, ..करते तो दिखता ना।'
इस दौरान ओमप्रकाश बधेल बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए। इसके अलावा प्रो अली खान महमूदाबाद भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। उनके पार्टी से जुड़ने पर अखिलेश ने स्वागत किया। कहा, 'अली खान दुनिया के कई देशों में जा चुके हैं अब यहां समाजवादी आंदोलन में हमारा साथ देने आए हैं।' पार्टी में आये पप्पू पहलवान ने सपा को मजबूत करने की बात कही। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें ...पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन बोले- मोदी का विकल्प सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव
8 महीने में कोई काम किया होता तो दिखता
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'आज नौजवान समाजवादी पार्टी की तरफ देख रहा है। सरकार चली गई है लेकिन हमारे काम दिख रहे हैं।' योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले 8 महीने में कोई काम किया होता तो दिखता।'
विकास का काम नहीं हो रहा, सिर्फ नफ़रत फैलाई जा रही
उन्होंने कहा, 'कानपुर जैसे महानगर में मेट्रो का काम बंद हो गया। जिस पॉलिसी के तहत काम शुरू हुआ था वह अब नहीं रहा। केंद्र की पॉलिसी बदल गई। कानपुर, वाराणसी का डीपीआर कैसे बना, बताना होगा। क़ानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बेरोज़गार पहले से परेशान थे, जीएसटी ने और परेशान कर दिया। प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं हो रहा, सिर्फ नफ़रत फैलाई जा रही है।'
ये भी पढ़ें ...योगी सरकार रावण की तरह छल से काम कर रही है: अखिलेश
'नए झाड़ू और मुंह पर कपड़ा लगाने से सफाई नहीं होगी'
पूर्व सीएम ने कहा, हमारे सारे काम नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 2017 के विधानसभा चुनाव में पेश बीजेपी के संकल्प पत्र को 'छल पत्र' बताया। कहा, स्मार्ट सिटी के बहाने कितना काम किया बताना होगा। बीजेपी से सवालिया लहजे में उन्होंने कहा, आप दूसरों पर सिर्फ आरोप लगाते हैं। नाली और कूड़ों का सबसे पुराना रिश्ता बीजेपी का ही है, क्योंकि ज़्यादातर मेयर बीजेपी के ही रहे हैं। सीएम की झाड़ू लगाने वाली तस्वीर पर तंज कसते हुए अखिलेश बोले, सिर्फ नए झाड़ू लेकर और मुंह पर कपड़ा लगाने से सफाई नहीं होगी।
ये भी पढ़ें ...अखिलेश ने BJP के संकल्प पत्र को बताया छल पत्र, कहा- उपचुनाव में निकली हवा
आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा अखिलेश यादव ने ...
रंग पर तंज
प्रदेश में लगातार भगवा रंग के बढ़ते इस्तेमाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छिड़ी है, रंग बदलने से खुशहाली नहीं आएगी।' उन्होंने कहा, आलू किसानों की मदद का भरोसा दिलाया था लेकिन अब कोई पूछने वाला नहीं। गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान अब तक नहीं किया गया।
हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है
गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव बोले, 'रास्ता निकालने का प्रयास हम कर रहे हैं।' मायावती के बयान पर अखिलेश ने कहा, कहा हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है, हम बहुत आगे हैं रिश्ते बनाने में। रिश्ता बनाने की बात आएगी तो हाथ आगे बढ़ाएंगे।'
ये भी पढ़ें ...पूर्व सीएम अखिलेश बोले- परिवार में अब कोई झगड़ा नहीं, कुर्सी जाते ही सब खत्म
प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
प्रदेश की बदतर क़ानून-व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा, आठ महीने बाद भी अपराध नियंत्रण में सरकार फेल रही है।नोएडा में चार लोगों की हत्या हो गई। प्रदेश में और भी बड़ी घटनाएं हो रही हैं। पहली नजर में तो क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिख रही है।
प्रदूषण के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा, 'हालात बहुत खराब हैं। खाली फायर ब्रिगेड से पानी डालने से कुछ नहीं होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना होगा।'