×

कानपुर रैली में राहुल बोले- हमारे राज में मेड इन कानपुर-झांसी-लखनऊ होगा, चाइना नहीं

aman
By aman
Published on: 5 Feb 2017 4:36 PM IST
कानपुर रैली में राहुल बोले- हमारे राज में मेड इन कानपुर-झांसी-लखनऊ होगा, चाइना नहीं
X

कानपुर रैली में राहुल बोले- हमारे राज में मेड इन कानपुर-झांसी-लखनऊ होगा, चाइना नहीं

कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियों में व्यस्त हैं। गठबंधन के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी लगातार एक ही मंच से चुनावी रैलियों को संबोधित कर जनता को संदेश दे रहे हैं। इसी के तहत रविवार (5 फरवरी) को कानपुर में राहुल और अखिलेश एक बार फिर मंच साझा कर रहे हैं।

ये कहा अखिलेश ने:

-अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी सरकार ने कहा था हम गंगा को साफ करेंगे लेकिन नहीं किया।

-अखिलेश यादव ने कहा, सपा कानपुर में मेट्रो रेल चलाएगी साथ ही गंगा को भी साफ करेगी।

-हम 1 करोड़ लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था करेंगे।

-बच्चों को स्कूल में दूध दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा:

-इसके बाद मंच पर आए राहुल गांधी ने देर से आने के लिए खेद जताया।

-आज आपके सामने दो युवा खड़े हैं।

-मोदी जी ने राजनीति का नया तरीका निकाला है।

-मोदी जी ने सबके अकाउंट में 15 लाख आने का वादा किया था, क्या मिला आपको?

-यूपी में सपा से हाथ मिलते ही मोदी जी के चेहरे से हंसी गायब हो गई है।

राहुल ने बताया SCAM का मतलब

-राहुल बोले हमारे पास भी SCAM का नया फार्मूला है।

-मेरे S का मतलब-सेवा है, C का-करेज, A का मतलब एबिलिटी और M का-मॉडिस्टी है।

-मोदी जी चुनाव आ रहा है आपको और आपके 'मित्रों' को पता चल जाएगा।

-सपा-कांग्रेस की सरकार प्रदेश के किसान और युवा के लिए काम करेगी।

आगे की स्लाइडस में देखें अन्य तस्वीरें ...

कानपुर रैली में राहुल बोले- हमारे राज में मेड इन कानपुर-झांसी-लखनऊ होगा, चाइना नहीं



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story